Year Ender 2023: एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट्स ने मचाया था धमाल, उनके बेहतरीन सफर पर डालिए फिर से एक नजर - एशियन गेम्स 2023 के मेडलिस्ट
एशियन गेम्स का आयोजन साल 2023 में किया गया. अब साल का अंत हो रहा है तो इस मौके पर हम आपके लिए ईयर एंडर 2023 स्पेशल में एशियन गेम्स की शानदार यादें एक बार फिर लेकर आए हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय एथलीट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
नई दिल्ली:भारत के लिए खेल के क्षेत्र में साल 2023 काफी शानदार रहा है. इस साल की शुरुआत से ही खिलाड़ी एशियन गेम्स 2023 के लिए कमर कस रहे थे. इस साल का अंत होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में देश का परचम लहराते हुए मान बढ़ाया. इस टूर्नामेंट में भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की झोली में रिकॉर्ड तोड़ 107 मेडल डाले, जिनमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. एशियन गेम्स के इतिहास में भारतीय खिलाड़ी का ये सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. तो आज हम आपको एक बार फिर साल का अंत होने से पहले एशियन गेम्स 2023 में भारत के बेहतरीन सफर के बारे में बताने वाले हैं.
कब से कब तक हुआ टूर्नामेंट का आयोजन एशियन गेम्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन ने हांगझोऊ में हुआ. एशिन गेम्स का आयोजन हर 4 साल बाद किया जाता है. एशियन गेम्स का आयोजन साल 2022 में किया जाना था लेकिन कोविड-19 के चलते इस टूर्नामेंट का आयोजन तब नहीं किया जा सका और इसके बाद चीन ने साल 2023 में एशियन गेम्स का आयोजन किया गया.
भारत के कितने खिलाड़ियों ने किन-किन खेलों में लिया हिस्सा एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुल 655 एथलीट शामिल हुए. इस दौरान इन खिलाड़ियों में बैडमिंटन, स्क्वैश, तीरंदाजी, आर्टिस्टिक स्विमिंग, बॉक्सिंग, ब्रेकिंग, हॉकी, नौकायन, टेनिस, शूटिंग, रोइं, इक्वेस्ट्रियन, सेलिंग, एथलेटिक्स, गोल्फ, रोलर स्केटिंग, कैनो स्प्रिंट, कुश्ती, कबड्डी और क्रिकेट जैसे अन्य खेलों में हिस्सा लिया. इन खिलाड़ियों में अपने-अपने खेल में शानदार प्रदर्शन कर देश को कई मेडल दिलाए.
क्रिकेट में भारत ने जीते गोल्ड मेडल
इस बार एशियन गेम्स में भारत ने पहली बार अपनी पुरुष और महिला टीम को भेजा था और इन दोनों टीमों ने भी फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाले. भारत की मेंन्स टीम की कप्तानी इस टूर्नामेंट में रुतुराज गायकवाड़ ने की थी तो वहीं, महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में थी.
एशियन गेम्स 2023 से जुड़ा विवाद
एशियन गेम्स 2023 में अरुणाचल प्रदेश के भारतीय खिलाड़ियों को चीन ने वीजा ना देकर हिस्सा लेने से रोक दिया. चीन ने वीजा जारी नहीं और अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशु खिलाड़ी न्येमान वांगसु, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया और बॉर्डिंग की मंजूरी नहीं दी गई. इसके चलते ये खिलाड़ी एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए.
किन खिलाड़ियों ने जीते भारत के लिए जीते गोल्ड मेडल
टीम इंडिया शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम गोल्ड ( अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल )
टीम इंडिया शूटिंग पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम गोल्ड ( स्वप्निल कुशले, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अखिल श्योराण )
टीम इंडिया शूटिंग पुरुष ट्रैप टीम गोल्ड ( किनान चेनाई, ज़ोरावर सिंह संधू, पृथ्वीराज टोंडिमान )
टीम इंडिया तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड गोल्ड ( ज्योति सुरेखा वेन्नम, ओजस प्रवीण देवताले )
टीम इंडिया तीरंदाजी महिला कंपाउंड टीम गोल्ड ( ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर )
टीम इंडिया तीरंदाज़ी पुरुष कंपाउंड टीम गोल्ड ( अभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण देवताले, प्रथमेश जावकर )
टीम इंडिया शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम गोल्ड ( रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार )
टीम इंडिया क्रिकेट महिला टी20 क्रिकेट गोल्ड ( हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी )
टीम इंडिया घुड़सवारी टीम ड्रेसेज गोल्ड ( हृदय छेड़ा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह, सुदीप्ति हजेला )
टीम इंडिया शूटिंग महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम गोल्ड ( मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह )
टीम इंडिया हॉकी पुरुष टीम गोल्ड ( पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, संजय, सुमित, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय )
टीम इंडिया कब्बडी महिला कब्बडी गोल्ड ( अक्षिमा, ज्योति, पूजा, पूजा, प्रियंका, पुष्पा, साक्षी कुमारी, रितु नेगी, निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, स्नेहल प्रदीप शिंदे, सोनाली विष्णु शिंगत )
अविनाश सेबल एथलेटिक्स पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्वर्ण
तजिंदरपाल सिंह तूर एथलेटिक्स पुरुष शॉटपुट में स्वर्ण
पारुल चौधरी एथलेटिक्स महिला 5000 मीटर स्वर्ण
अन्नू रानी एथलेटिक्स महिला भाला फेंक में स्वर्ण
नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक में स्वर्ण
टीम इंडिया एथलेटिक्स पुरुष 4x400 मीटर रिले स्वर्ण ( मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी, राजेश रमेश )
टीम इंडिया स्क्वैश मिश्रित युगल स्वर्ण ( दीपिका पल्लीकल, हरिंदर पाल संधू )
टीम इंडिया क्रिकेट पुरुष टीम गोल्ड ( रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप )
टीम इंडिया कब्बडी पुरुष कब्बडी गोल्ड ( नितेश कुमार, परवेश भैंसवाल, सचिन, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, नवीन कुमार, पवन सहरावत, सुनील कुमार, नितिन रावल, आकाश शिंदे )
सिफ्त कौर समरा शूटिंग महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण
पलक गुलिया शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण
टीम इंडिया टेनिस मिश्रित युगल स्वर्ण ( रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले )
टीम इंडिया स्क्वैश पुरुष टीम स्वर्ण ( सौरव घोषाल, अभय सिंह, हरिंदर पाल सिंह, महेश मनगांवकर )
ज्योति सुरेखा वेन्नम तीरंदाजी महिला कंपाउंड व्यक्तिगत स्वर्ण
ओजस प्रवीण देवतले तीरंदाजी पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्वर्ण
टीम इंडिया बैडमिंटन पुरुष युगल स्वर्ण ( चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी )
किन खेलों में जीते भारत ने कितने मेडल
निशानेबाजी: कुल मेडल -22 गोल्ड -7 सिल्वर -9 ब्रॉन्ज -6
एथलेटिक्स: कुल मेडल -29 गोल्ड -6 सिल्वर -14 ब्रॉन्ज -9
आर्चरी: कुल मेडल -9 गोल्ड -5 सिल्वर -2 ब्रॉन्ज -2
स्क्वैश: कुल मेडल -5 गोल्ड -2 सिल्वर -1 ब्रॉन्ज -2
क्रिकेट: कुल मेडल -2 गोल्ड -2 सिल्वर -0 ब्रॉन्ज -0
कबड्डी: कुल मेडल -2 गोल्ड -2 सिल्वर -0 ब्रॉन्ज -0
बैडमिंटन: कुल मेडल -3 गोल्ड -1 सिल्वर -1 ब्रॉन्ज -1
टेनिस: कुल मेडल -2 गोल्ड -1 सिल्वर -1 ब्रॉन्ज -0
इक्वेस्ट्रियन: कुल मेडल -2 गोल्ड -1 सिल्वर -0 ब्रॉन्ज -1
हॉकी: कुल मेडल -2 गोल्ड -1 सिल्वर -0 ब्रॉन्ज -1
रोइंग: कुल मेडल -5 गोल्ड -0 सिल्वर -2 ब्रॉन्ज -3
शतरंज: कुल मेडल -2 गोल्ड -0 सिल्वर -2 ब्रॉन्ज -0
रेसलिंग: कुल मेडल -6 गोल्ड -0 सिल्वर -1 ब्रॉन्ज -5
बॉक्सिंग: कुल मेडल -5 गोल्ड -0 सिल्वर -1 ब्रॉन्ज -4