बेनोनी: आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप 2023 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने भारत की टीम में चोटिल हर्ले गाला की जगह यशश्री सोपदांधी को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. हर्ले गाला के दाहिने अंगूठे में चोट लगने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया गया है. गाला की जगह यशश्री को टीम में जगह दी गई है. आईसीसी ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए सूचना दी कि किसी खिलाड़ी की जगह लेने के लिए इवेंट तकनीकी कमेटी के अप्रूवल की जरुरत होती है. जिसके बाद ही रिप्लेसमेंट प्लेयर को आधिकारिक तौर पर टीम में जोड़ा जाता है.
आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप 2023 की इवेंट तकनीकी समिति में सारा एडगर (चेयर), आईसीसी सीनियर मैनेजर इवेंट आपरेशंस, स्नेहल प्रधान, आईसीसी महिला क्रिकेट मैनेजर, सिवुयाइल मकिंगवाना, टूर्नामेंट निदेशक क्लेयर टेरब्लांच, (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) शामिल हैं. भारत ने अंडर19 महिला विश्व कप में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. पहला मैच दक्षिण अफ्रीका अंडर19 और दूसरा मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराया था. वहीं, अब कल भारत का स्कॉटलैंड के साथ मैच होना है. लगातार दूसरी जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में अपने ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है और भारत का अगले राउंड में खेलना लगभग तय हो चुका है. वहीं, भारतीय टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत धमाकेदार पारी खेल रहे हैं.