नई दिल्ली: यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम में चोट के बाद वापसी करते हुए तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया को इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में आसानी से जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. दरअसल मोहाली में खेले गए पहले मैच में यशस्वी मांसपेशियों में खिचाव के चलते नहीं खेल पाए थे. उन्होंने शुभमन गिल की जगह पर टीम में वापसी की और धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के बाद यशस्वी जायसवाल ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कई अहम बातों पर प्रकाश डाला.
कोहली और रोहित को लेकर यशस्वी ने बोली बड़ी बात
यशस्वी ने कहा कि,'मैं कोशिश कर रहा था कि जो लूज बॉल मिले उसे हिट करूं और टीम को अच्छी शुरुआत दूं. जब टीम को अच्छी शुरुआत दे दूं तो गेंम को और डीप लेकर जाऊं और अपनी स्ट्राइक रेट पर ध्यान रखूं. विराट भाईया के साथ बैटिंग करना सम्मान की बात है. मैं बस जाकर उनके साथ खुल कर खेलना चाहता था. जब हम बैटिंग कर रहे थे और बात कर रहे थे तो उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैंने विकेट के बारे में बहुत सुना था यहां के दर्शक भी काफी अमेजिंग हैं. मुझे रोहित भाई कहते हैं कि जैसा खेलते हो वैसे खेलों और उनके साथ खेलने में बहुत मजा आता है'.