नई दिल्ली : यंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. यशस्वी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. आज प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम गुयाना में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेल रही है. इस मुकाबले से यशस्वी जायसवाल ने अपना टी20 डेब्यू किया है. यशस्वी को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इससे पहले हाल ही में जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए विंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया का एक वीडियो और यशस्वी जायसवाल की फोटो शेयर की है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच यशस्वी जायसवाल को सूर्यकुमार यादव टी20 डेब्यू कैप थमाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर यशस्वी का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्वागत किया है. इसके लिए यशस्वी को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भी मिल रही हैं. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में उनका परफॉर्मेंस देखकर फैंस यशस्वी से काफी उम्मीद लगा बैठे हैं. प्रशंसकों को भरोसा है कि यशस्वी आज के मुकाबले में भी कुछ खास करेंगे. लेकिन जायसवाल ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वह एक रन पर ही पवलेयन लौट गए.