नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही पारी में शानदार शतक जड़कर टेस्ट करियर का आगाज करने वाले यशस्वी जयसवाल को लेकर लोगों की धारणा और आशंकाएं बदलने लगी होंगी, क्योंकि घरेलू मैदान पर खेले गए पारियों के आधार पर उनके सेलेक्शन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और उनके वेस्टइंडीज में टेस्ट डेब्यू को आसान नहीं माना जा रहा था. लेकिन 19 साल के इस युवा बल्लेबाज ने शतक लगाकर सारे सवालों के जवाब दे दिया है.
यशस्वी जयसवाल द्वारा घरेलू मैदान पर किए गए प्रदर्शन और आईपीएल 2023 में खेली गयी पारियों के आधार पर यशस्वी जयसवाल को ना सिर्फ टेस्ट टीम में शामिल किया गया, बल्कि इससे टी-20 टीम में भी शामिल करते हुए इस बात साफ-साफ संदेश दे दिया गया कि यशस्वी जयसवाल धीरे-धीरे सभी फॉर्मेट का खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर हैं.
आईपीएल 2023 में यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी देख चुके लोग अगर वेस्टइंडीज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बल्लेबाजी और उनकी पारी को देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि यशस्वी जयसवाल ना सिर्फ फटाफट क्रिकेट का खिलाड़ी है, जो हर पिच पर तेजी से बल्लेबाजी कर सकता है. बल्कि वह 1 से 2 दिन तक क्रीज में टिककर भी खेलने की क्षमता रखता है. वह वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की 350 गेंदों का सामना करके 143 रन बना चुके हैं और अभी भी नाबाद हैं और माना जा रहा है कि वह मैच के तीसरे दिन इस पारी को और भी आगे बढ़ाएंगे और इस शतक को दोहरे शतक में बदलने की कोशिश करेंगे.