नई दिल्ली :भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला विपक्षी टीम के खिलाफ खूब आग बरस रहा है. जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलते हुए तेज तर्रार अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक के बाद जायसवाल ने ऋषभ पंत, रोहित शर्मा को भी पीछ छोड़ दिया है. हालांकि पंत अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में व्यक्तिगत कारणों से खेल नहीं पाए थे.
दरअसल जायसवाल 23 साल से कम उम्र में टी20I में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 23 साल से कम उम्र में 5 अर्धशतक हो चुके हैं. जो अब तक किसी भारतीय ने नहीं बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम 23 साल से कम उम्र में 2 शतक हैं. जबकि ऋषभ पंत के नाम भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड है उन्होंने भी टी20I में 2 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि तिलक वर्मा ने भी 2 अर्धशतकीय पारी खेली है.