नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में खेली गयी मैच जिताने वाली पारियों का लाभ यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को मिला है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण इन दोनों को वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में जगह मिली है. इन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा चुना गया है. माना जा रहा है कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेलने का मौका मिलेगा.
इस टीम के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी दी गयी है. इस टीम को युवा खिलाड़ियों को लेकर कैरेबियाई धरती के साथ-साथ और संयुक्त राज्य अमेरिका में पांच टी-20 मैच खेलना है. सूर्यकुमार यादव को उनका डिप्टी कप्तान नामित किया गया है. हालाँकि इस टीम से आईपीएल के कुछ शानदार हिटर के नाम गायब हैं. जिनको टीम में शामिल किए जाने का दावेदार कहा जाता रहा है.
आपको याद होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम के बाहर होने के बाद से देश के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है. इतना ही नहीं 2023 आईपीएल फाइनल के हीरो रवींद्र जड़ेजा भी टीम में नहीं हैं. साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी नहीं चुना गया है. वहीं रिंकू सिंह को भी दरकिनार कर दिया गया है.