दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 Team : यशस्वी व तिलक वर्मा की लगी लॉटरी, रिंकू सिंह व रुतुराज होंगे मायूस - तिलक वर्मा

3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए यशस्वी जयसवाल व तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों की लॉटरी लग गयी है, जबकि रिंकू सिंह, जितेश शर्मा व रुतुराज गायकवाड़ को मायूसी हासिल हुयी है....

Yashasvi and Tilak Varma Selected Rinku Singh and Ruturaj disappointed
रिंकू सिंह, जितेश शर्मा व रुतुराज होंगे मायूस

By

Published : Jul 6, 2023, 11:49 AM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में खेली गयी मैच जिताने वाली पारियों का लाभ यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को मिला है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण इन दोनों को वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में जगह मिली है. इन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा चुना गया है. माना जा रहा है कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेलने का मौका मिलेगा.

हार्दिक पांड्या व सूर्यकुमार यादव

इस टीम के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी दी गयी है. इस टीम को युवा खिलाड़ियों को लेकर कैरेबियाई धरती के साथ-साथ और संयुक्त राज्य अमेरिका में पांच टी-20 मैच खेलना है. सूर्यकुमार यादव को उनका डिप्टी कप्तान नामित किया गया है. हालाँकि इस टीम से आईपीएल के कुछ शानदार हिटर के नाम गायब हैं. जिनको टीम में शामिल किए जाने का दावेदार कहा जाता रहा है.

आपको याद होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम के बाहर होने के बाद से देश के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है. इतना ही नहीं 2023 आईपीएल फाइनल के हीरो रवींद्र जड़ेजा भी टीम में नहीं हैं. साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी नहीं चुना गया है. वहीं रिंकू सिंह को भी दरकिनार कर दिया गया है.

वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली टी-20 टीम

भारत ने आखिरी टी20ई फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उस टीम के सात सदस्यों को दरकिनार कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा, जिन्हें एकादश में मौका दिए बिना बाहर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें..

India T20 Team : वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा, ये खिलाड़ी पहली बार टीम में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details