दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

U-19 WC: कप्तान यश धुल ने बताया ऑस्ट्रेलिया को कैसे चटाई 'धूल' - Under 19 World Cup Final

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. कप्तान यश धुल ने 110 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. कोच प्रदीप कोचर ने यश के खेल को लेकर जो बात कही थी, उन्होंने सेमीफाइनल में सेंचुरी जड़कर इसे सही साबित किया.

Yash Dhull  कप्तान यश धुल  Cricket news  Under 19 World Cup  अंडर 19 वर्ल्ड कप  अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल  खेल समाचार  Under 19 World Cup  Under 19 World Cup Final  Sports News
Yash Dhull Statement

By

Published : Feb 3, 2022, 5:24 PM IST

ओसबोर्न:भारत के अंडर-19 कप्तान यश धुल ने कहा कि उनकी और शेख रशीद की 40वें ओवर तक कोई जोखिम लिए बिना डटकर बल्लेबाजी करने की रणनीति थी, जो आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में 96 रन से जीत दिलाने में कारगर साबित हुई.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट 37 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद धुल ने 110 गेंद में 110 और रशीद ने 108 गेंद में 94 रन बनाए और 204 रन की साझेदारी की. इसके दम पर भारत ने पांच विकेट पर 290 रन बनाए, जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर आउट हो गई.

यह भी पढ़ें:Exclusive: सानिया मिर्जा ने कहा- टेनिस के साथ हमेशा 'दिल्लगी' रहेगी

टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद यहां तक पहुंचने के लिए टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, हम शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रशीद मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. हम बबल में साथ में थे और वह मानसिक तौर पर हमेशा तैयार रहता है.

यह भी पढ़ें:बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका के बीच होगा पिंक बॉल का टेस्ट : गांगुली

आस्ट्रेलिया के कप्तान कूपर कोनोली ने कहा, आखिरी दस ओवर में मैच उनकी पकड़ से छूट गया. जब भारतीय बल्लेबाजों ने सौ से अधिक रन बनाए. उन्होंने कहा, हम 40वें ओवर तक अच्छी स्थिति में थे. लेकिन उन्होंने आखिरी दस ओवर में 100 से ज्यादा रन बना दिए. 290 रन का लक्ष्य आसान नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details