नई दिल्ली:यश धुल को हमेशा से पता था कि जूनियर स्तर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आसानी से पदार्पण तभी होगा, जब वह चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहे और इसी वजह से तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली के लिए पहला रणजी मैच खेलते हुए उन्हें कामयाबी मिली.
अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान अपने कैरियर में मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे हैं. लेकिन तमिलनाडु जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 113 रन बनाए. धुल ने पहले दिन के खेल के बाद पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, मेरे क्रिकेट कैरियर में कई कोच रहे. लेकिन बचपन से राजेश नागर सर ने मेरा मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा था कि रणजी ट्रॉफी में मुझे पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है और मुझे इसके लिए तैयार रहना होगा.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: SRH से अलग हुए साइमन कैटिच, खिलाड़ियों की नीलामी से थे नाराज