हैदराबाद: भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. उसे आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका पर हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं. आईसीसी ने मैच के आखिरी ओवर का एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि मैच के आखिरी ओवर के दरमियान वहां का माहौल कैसा था.
बता दें कि भारत ने मिताली राज, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की हाफ सेंचुरी के दम पर अफ्रीका को दिया 275 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में साउथ अफ्रीका ने वोल्वार्ट (80 रन, 79 गेंद, 11 चौके) और मिगनन डु प्रीज (52) की तूफानी हाफ सेंचुरी के दम पर तीन विकेट शेष रहते आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
आखिरी ओवर में चाहिए थे 7 रन
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में सात रन चाहिए थे. दूसरी गेंद पर त्रिशा चेट्टी तेजी से दूसरा रन चुराने के चक्कर में हरमनप्रीत कौर के सटकी थ्रो का शिकार हुईं. जब तक वह क्रीज में पहुंचती दीप्ति शर्मा ने गिल्लियां बिखेर दीं. ओवर की 5वीं गेंद पर दीप्ति शर्मा ने प्रीज को कौर के हाथों कैच आउट कराया, लेकिन यह गेंद नो-बॉल रही. इसके बाद अफ्रीका ने आखिरी गेंद दो गेंदों में दो रन बनाते हुए मैच जीत लिया.