दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC फाइनल 3 मैचों का होना चाहिए: रवि शास्त्री - वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने कहा, "यही अभी अभी काफी महत्व रखता है. ये अपनी तरह का पहला और मुश्किल टूर्नामेंट है. एक टीम के रूप में जिस तरह से हम आगे बढ़े हैं, उस पर हम सभी को काफी गर्व है. डब्ल्यूटीसी फाइनल इस बात का उदाहरण है कि हमारे लिए टेस्ट का क्या मायने है."

WTC FINAL SHOULD HAVE AT LEAST THREE MATCH SAYS INDIAN COACH RAVI SHASTRI
WTC FINAL SHOULD HAVE AT LEAST THREE MATCH SAYS INDIAN COACH RAVI SHASTRI

By

Published : Jun 3, 2021, 12:31 PM IST

मुंबई: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के विजेता का फैसला एक मैच से नहीं बल्कि तीन मैच से होना चाहिए. WTC का फाइनल साउथम्पटन में 18 से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

शास्त्री ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "आदर्श रूप से, लंबे समय के लिए अगर वे टेस्ट चैंपियनशिप के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो बेस्ट-ऑफ-थ्री का फाइनल आदर्श होगा. दुनिया भर में ढाई साल के क्रिकेट की परिणति के रूप में तीन मैचों का फाइनल होना चाहिए. बेस्ट ऑफ थ्री अच्छा होगा."

दूसरी तरफ, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि WTC फाइनल में एक मैच होने के बाद भी इसका काफी महत्व है, क्योंकि यह अपनी तरह का एक अलग फाइनल है और यहां तक पहुंचने के लिए टीमों ने कड़ी मेहनत की है.

कोहली ने कहा, "यही अभी अभी काफी महत्व रखता है. ये अपनी तरह का पहला और मुश्किल टूर्नामेंट है. एक टीम के रूप में जिस तरह से हम आगे बढ़े हैं, उस पर हम सभी को काफी गर्व है. डब्ल्यूटीसी फाइनल इस बात का उदाहरण है कि हमारे लिए टेस्ट का क्या मायने है."

उन्होंने कहा, "हम सभी जो कई वर्षों तक टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने न केवल WTC की अवधि के दौरान, बल्कि पिछले पांच-छह वर्षों में कड़ी मेहनत की है. एक टीम के रूप में रैंक और टीम निर्माण करना शुरू किया. हम फाइनल में खेलने का मौका पाकर बहुत खुश हैं."

शास्त्री ने कहा कि यह अब तक तो नहीं, लेकिन ये एक बड़ा मैच है, जोकि भारत खेलेगा.

कोच ने कहा, "ये पहला मौका है जब WTC फाइनल खेला जा रहा है. ये सबसे बड़ा इवेंट है. ये एक ऐसा प्रारूप है जो आपकी परीक्षा लेता है. ये तीन रातों में नहीं और ना ही तीन महीनें में हुआ है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details