साउथैम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन दूसरे सेशन की समाप्ती तक भारत ने 3 विकटों के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से उनकी ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत देते हुए 62 रनों की पार्टनरशिप की जिसमें रोहित ने 68 गेंदों पर 34 रन बनाए वहीं शुभमन ने 28 रन बनाए.
इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी कर रहे जेमिसन की एक गेंद पर पूरी तरह से रोहित चित हो गए और स्लिप पर खड़े टिम साउदी ने उनका कैच लपक लिया. जिसके बाद शुभमन का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा ने अपने व्यक्तित्व के अनुसार खेल दिखाते हुए टेस्ट का असली प्रदर्शन करते हुए और एक छोर से भारतीय पारी को जरूरी ठेहराव दिया तो.पुजारा और शुभमन की जोड़ी को तोड़ने का काम किया नील वैग्नर ने. शुभमन ने बाहर जाती गेंद को छेड़ा जिसके बाद वो अपना कैच दे बैठे. इसके बाद पुजारा का भी पतन हुआ औप वो बोल्ट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.