लंदन : आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भले ही भारत पर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की भारी लीड के आधार बढ़त बना ली है, लेकिन इंग्लैंड के ओवल में पिच के बदलते मिजाज को देखकर लगता है कि मैच के चौथे दिन अगर भारत पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस कर 200 रनों के भीतर आउट कर लेता है तो भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में मौके मौजूद हैं. दूसरी पारी में चार विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के भी खिलाड़ी दबाव में दिखेंगे. शुक्रवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए थे. फिलहाल कैमरन ग्रीन 7 और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं. अब भारतीय टीम चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने का प्रयास करेगी.
टीम इंडिया की कोशिश
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन खेल खत्म होने के बाद भारत के खिलाफ 296 रन की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 173 रन की बढ़त के कारण थोड़ा सा एडवांटेज जरूर है, लेकिन भारत के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में अपना पर पूरा दमखम दिखाना होगा और पहली पारी वाली गलती दोहराने से बचना होगा. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि चौथे दिन के पहले सत्र तक ऑस्ट्रेलिया को 200 के भीतर समेट दें, ताकि भारत को 350-375 रनों का ही लक्ष्य हासिल करना पड़े. इससे अधिक रनों का पीछा आसान नहीं होगा.
400 से अधिक रनों का लक्ष्य देना चाहेंगे कमिंस
वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह दूसरी पारी में कम से कम 250 से अधिक रन बनाकर चाय तक अपनी पारी को खीचे और फिर भारत को 400 से अधिक रनों का लक्ष्य दे. इससे कम रन देकर ऑस्ट्रेलिया हार का रिस्क नहीं उठाना चाहेगी.