दिल्ली

delhi

डब्ल्यूटीसी फाइनल: भारतीय टीम ने साउथम्पटन में शुरू की ग्रुप ट्रेनिंग

By

Published : Jun 10, 2021, 3:28 PM IST

BCCI ने ट्विटर पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारी पहली ग्रुप ट्रेनिंग थी और यह काफी तेज थी। WTC फाइनल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं."

WTC final: India team begins group training, practice in Southampton
WTC final: India team begins group training, practice in Southampton

साउथम्पटन: भारतीय क्रिकेट टीम ने 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले यहां हैम्पशायर बाउल में अपनी पहली ग्रुप ट्रेनिंग शुरू की और नेट्स अभ्यास में भाग लिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को सोशल मीडिया ट्रेनिंग की वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी.

BCCI ने ट्विटर पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारी पहली ग्रुप ट्रेनिंग थी और यह काफी तेज थी। WTC फाइनल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं."

वीडियो में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत सहित अन्य बल्लेबाज नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने उन्हें गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है.

एक मिनट से भी ज्यादा लंबे इस वीडियो में खिलाड़ी स्लिप में कैच की प्रेक्टिस भी करते हुए दिख रहे हैं.

भारतीय टीम तीन जून को साउथम्पटन पहुंची थी. टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेलना है. न्यूजीलैंड फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. कीवी टीम टेस्ट सीरीज के बाद 14 जून को साउथम्पटन पहुंचेगी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल में कहा था कि आईसोलेशन में रहने के दौरान भारतीय पुरुष टीम सीमित रूप से गतिविधियां कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details