दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC फाइनल का ऑस्ट्रेलिया में नहीं होगा प्रसारण - where to watch wtc final

एक मीडिया हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगले शुक्रवार से साउम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे मैच के प्रसारणकर्ता को खोजने के लिए हाथ-पांव मार रही है. ऐसे समय में हमारे पास फाइनल के प्रसारण का अधिकार नहीं है. लेकिन इसे लेकर चर्चा जारी है."

WTC final: Follow-on mark to be 200 runs even after first day washout
WTC final: Follow-on mark to be 200 runs even after first day washout

By

Published : Jun 10, 2021, 10:46 AM IST

सिडनी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का ऑस्ट्रेलिया में प्रसारण नहीं हो पाएगा, क्योंकि किसी भी ऑस्ट्रेलियाई प्रसारणकर्ता को अब तक इस फाइनल मैच के प्रसारण का अधिकारी नहीं मिल पाया है.

एक मीडिया हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगले शुक्रवार से साउम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे मैच के प्रसारणकर्ता को खोजने के लिए हाथ-पांव मार रही है. ऐसे समय में हमारे पास फाइनल के प्रसारण का अधिकार नहीं है. लेकिन इसे लेकर चर्चा जारी है."

ICC ने भी पुष्टि की कि किसी भी प्रसारणकर्ता के साथ अभी तक कोई करार नहीं हुआ है. हालांकि उसने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में करार हो जाएगा.

आमतौर पर, स्टार स्पोर्ट्स ही आईसीसी का प्रसारण भागीदार है और वहीं वैश्विक प्रसारण नेटवर्क को संभालता है. हालांकि, चूंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल में केवल ही एक मैच खेला जाना है, इसलिए इसने दुनिया भर में प्रसारण के वितरण की जिम्मेदारी नहीं ली है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के प्रसारण अधिकार भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में स्टार इंडिया के पास हैं. वहीं, इंग्लैंड में स्काई स्पोटर्स, दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट और न्यूजीलैंड में स्काई न्यूजीलैंड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details