दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC फाइनल एक्सक्लूसिव: विराट, रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्राइव लगाने में बरतें सावधानी- फारुख इंजीनियर - स्पोर्ट्स न्यूज

भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने भारतीय बल्लेबाजों को सलाह देते हुए कहा, "जब तक गेंद पूरी तरह से हॉफ वॉली न हो, तब तक ड्राइव न करें."

WTC Final (EXCLUSIVE): Virat, Rohit need to be cautious while driving as NZ bowlers can swing the ball late, says Farokh Engineer
WTC Final (EXCLUSIVE): Virat, Rohit need to be cautious while driving as NZ bowlers can swing the ball late, says Farokh Engineer

By

Published : Jun 18, 2021, 2:28 PM IST

हैदराबाद: भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने शुक्रवार को हैम्पशायर बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को सलाह दी जहां उन्होंने कहा, "जब तक गेंद पूरी तरह से हॉफ वॉली न हो, तब तक ड्राइव न करें."

इंजीनियर ने ईटीवी भारत को बताया, "उन्हें ऊपर की ओर ड्राइव करते वक्त सावधानी बरतनी होगी. न्यूजीलैंड के गेंदबाज गुड लेंथ पर गेंद फेकेंगे ऐसे में अगर ड्राइव सही तरह से नहीं खेली गई तो वो (भारतीय बल्लेबाज) स्लिप या गली में लपक लिए जाएंगे क्योंकि लेट स्विंग मिलेगी और आपको गेंद के हिसाब से खेलना होगा. आप जैसे भारत में खेलते हैं वैसे नहीं खेल सकते. जब तक ये पूरी तरह से हॉफ वॉली न हो, तब तक ड्राइव न करें."

फाइनल से पहले प्रैक्टिस करती भारतीय टीम

ये पूछे जाने पर कि उनके हिसाब से इस फाइनल में किस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा होगा जो दोनों पक्षों के बीच अंतर पैदा कर सके इसपर इंजीनियर ने कहा, "रोहित शर्मा और शुभमन गिल की महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन 'यह एक टीम प्रयास होगा'."

हालांकि, इंजीनियर ने कहा कि रोहित, शुभमन और कप्तान विराट को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज लगातार गेंद को ऊपर खिलाते रहेंगे.

उन्होंने कहा, "सलामी बल्लेबाज - रोहित शर्मा और शुभमन गिल - दोनों आक्रामक खिलाड़ी हैं. दोनों ड्राइव खेलने में माहिर हैं लेकिन वो अच्छे विकेटों पर अपना विकेट गंवा भी देते हैं उन्हें सावधान रहना होगा क्योंकि गेंद लेट स्विंग लेगी. यहां तक ​​​​कि विराट को भी सावधान होने की जरूरत है. न्यूजीलैंड की ताकत स्विंग गेंदबाजी है और अगर गेंद आगे आएगी, तो ये टीम के लिए मुश्किल पैदा करेगा."

विराट के लिए ये ट्रॉफी कितनी मायने रखती है इसपर फारुख ने कहा, "विराट के नाम कई उपलब्धियां हैं. ये उनके लिए एक और उपलब्धि होगी."

इसके अलावा न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को लेकर उन्होंने कहा, "ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के अलावा, बाकी की गेंदबाजी काफी सामान्य है,"

--आयुष्मान पांडेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details