लंदन:न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल उनके लिये विश्व कप फाइनल जैसा है क्योंकि उन्होंने अपने देश की तरफ से कभी सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली है.
पहला WTC फाइनल साउथम्पटन में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा.
एक मीडिया हाउस के अनुसार वैगनर ने कहा, ''हां, यह मेरे लिये विश्व कप फाइनल जैसा है. मेरे करियर में सबसे बड़ी निराशा यही है कि मैं कभी न्यूजीलैंड की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेल पाया और कभी टी20 या वनडे टीम में जगह नहीं बना पाया.''
इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ''अब मेरे पास मौका है और मुझे नहीं लगता कि फिर से ऐसा मौका आएगा. मेरे लिये अब पूरा ध्यान और ऊर्जा टेस्ट क्रिकेट पर लगाना है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना मेरे लिये विश्व कप जैसा है.''