नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अब मात्र सिर्फ 1 दिन शेष है. यह मैच इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेला जायेगा. भारतीय समय के अनुसार यह महामुकाबला बुधवार, 7 जून को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस बड़े मैच से पहले पिच की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पिच का मिजाज कैसा रहेगा. इस खबर में जानिए WTC फाइनल के लिए कैसी होगी द ओवल की पिच, और टॉस जीतकर बैटिंग और बॉलिंग में से क्या करना होगा फायदेमंद..?
एकदम हरी पिच पर होगा WTC फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला WTC फाइनल एकदम हरी पिच पर होगा. हाल ही में पिच की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें साफ तौर पर पूरी पिच पर हरी घास नजर आ रही हैं. इस महामुकाबले में इंग्लिश कमंटेटर की भूमिका ने नजर आने वाले दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पिच की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पिच हरी घास से एकदम ढकी हुई नजर आ रही है. इस पिच को देखकर तेज गेंदबाजों के चेहरे खिल गए होंगे, वहीं बल्लेबाजों की रूह कांप गई होगी.
उछाल भरी होगी पिच
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए द ओवल की पिच पर हरी घास छोड़ी गई है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों की बॉल उछाल लेंगी और अच्छी खासी स्विंग भी देखने को मिलेगी. हालांकि कुछ क्रिकेट दिग्गजों के अनुसार इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी और इस मैच में खूब रन बनेंगे. खैर हाल की पिच की तस्वीरें देखकर तो ऐसा लग रहा है कि दोनों टीम के तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले होने वाली हैं.