दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : देखें ICC का वीडियो प्रोमो, अल्टीमेट टेस्ट में होगी विराट कोहली व स्टीव स्मिथ पर नजर - आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाने वाला है. इस दौरान दोनों टीमों के पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर लोगों का ध्यान जा रहा है और माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनकी टीम के लिए खास होगा...

WTC Final 2023 Smith vs Kohli poster in ICC promo
विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ

By

Published : Jun 2, 2023, 12:00 PM IST

लंदन :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए कमर कस चुकी हैं. दोनों टीमों ने लंदन पहुंचकर अभ्यास भी शुरू कर दिया है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टेस्ट मैच को आईसीसी ने अल्टीमेट टेस्ट का नाम देते हुए एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें विराट कोहली के साथ-साथ स्टीव स्मिथ को भी दिखाया गया है. 1 मिनट के इस प्रोमो वाले वीडियो में भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच के कुछ यादगार पल दिखाए गए हैं.

इस प्रोमो में खासतौर पर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को फोकस में रखा गया है. आप 1 मिनट के इस वीडियो में देख सकते हैं कि ओवल में 7 जून से 11 जून के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच को अल्टीमेट टेस्ट का नाम देकर और रोमांचक बनाने की तैयारी है.

आपको याद होगा कि पिछले साल खेले गए पहले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में भारत और न्‍यूजीलैंड एक दूसरे से भिड़े थे, जिसमें कीवी टीम ने भारत को मात देकर डब्‍ल्‍यूटीसी का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया था. इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेलने का मौका पाया है. इस बार टीम इंडिया आईसीसी खिताब जीत कर अपने खिताबी सूखे को खत्‍म करने की कोशिश करेगी.

भारतीय टीम के खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी
पैट कमिंस (कप्‍तान), स्‍कॉट बोलैंड, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्‍यू रेनशॉ, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क और डेविड वॉर्नर.

इसे भी देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details