नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के द्वारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया गया है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा में समय लगने की उम्मीद है. क्योंकि टीम का चयन शिव सुंदर दास के अगुवाई वाली चयन समिति को ही करना है. अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया चीफ सेलेक्टर नहीं मिल पाने के कारण चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष होने के कारण यह जिम्मेदारी शिव सुंदर दास निभाएंगे. वह अगले महीने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे. आपको याद होगा कि पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी 5 सदस्यीय टीम की जगह चार चयनकर्ताओं ने टीम चुनी थी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा चेतन शर्मा के स्थान पर किसी अन्य की नियुक्ति नहीं करने से भारतीय टीम का चयन अंतरिम अध्यक्ष के जरिए कराया जाएगा. चेतन शर्मा ने फरवरी माह में एक टीवी स्टिंग के बाद बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ दिया था. तब से शिव सुंदर दास चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष होने के नाते वह चीफ सेलेक्टर के सारे दायित्वों को निभा रहे हैं. इसीलिए वह अगले महीने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन करेंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी व मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए अध्यक्ष व चीफ सेलेक्टर को चुनने के लिए बोर्ड किसी जल्दबाजी में भी नहीं है, क्योंकि टीम चयन के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लगभग तय हैं. मौजूदा चयन समिति आगामी सीरीज के टीम का चयन करने में पूरी तरह सक्षम है. वह चोट की समस्याओं से जूझ रहे खिलाड़ियों व उनके प्रतिस्थापन से अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसलिए कोई परेशानी की बात नहीं होनी चाहिए.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को WTC फाइनल के लिए 7 मई तक अपनी टीम की घोषणा कर देनी है और इसमें 22 मई तक अंतिम बदलाव किया जा सकता है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा है.
देश विदेश में इस समय आईपीएल 2023 का रोमांच पूरे जोरों पर है, बीसीसीआई शॉर्ट नोटिस पर चयनकर्ता को नियुक्त नहीं कर पाएगा. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि चेतन शर्मा का रिप्लेसमेंट आने में अभी समय लगेगा और हो सकता है एशिया कप 2023 से पहले किसी चीफ सेलेक्टर की खोज कर ली जाए.