नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल लंदन के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से 11 जून तक आयोजित किया जाएगा. इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. मंगलवार 23 मई को भारतीय टीम का पहला बैच WTC फाइनल के लिए लंदन रवाना हो गया है. मुंबई एयरपोर्ट पर हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय खिलाड़ियों को स्पॉट किया गया है. इसमें ऑल राउंडर अक्षर पटेल, तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद सिराज, विराट कोहली शामिल हैं. लेकिन कौनसे खिलाड़ी लंदन रवाना हुए हैं जानिए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया के पहला बैच मुंबई एयरपोर्ट से लंदन के लिए मंगलवार को निकल चुका है. इस बैच में नेट बॉलर, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजर के तौर पर कुछ घरेलू खिलाड़ी भी शामिल हैं. लंदन में खिलाड़ियों का पहला बैच बुधवार 24 मई से अभ्यास शुरू करेगा. लंदन दौरे के लिए टीम इंडिया अलग-अलग ग्रुप में रवाना हो रही है और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पूरी टीम आईपीएल फाइनल के बाद 30 मई तक लंदन पहुंचेगी.
इंडिया टीम के फर्स्ट बैच में ये खिलाड़ी हैं शामिल
भारतीय टीम के पहले बैच में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, सीनियर्स प्लेयर्स में विराट कोहली और आर अश्विन 24 मई को रवाना हो सकते हैं. क्योंकि इनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल से बाहर हो गई है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स भी आईपीएल से बाहर हो गई है. केकेआर के उमेश यादव बी बाद में इंग्लैंड पहुंच सकते हैं. अभी लंदन के लिए हुए शार्दुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट शेयर की है.