दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ने रेल हादसे पर जताया शोक, मैच से पहले ऐसे दी श्रद्धांजलि - Players Pay Tribute Odisha Train Accident Victims

Players Pay Tribute To Odisha Train Accident Victims : द ओवल मैदान में आज मैच शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट के पीड़ितों को कुछ देर तक मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी खिलाड़ियों ने अपने एक हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी.

Team India
भारतीय टीम

By

Published : Jun 7, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 8:18 PM IST

नई दिल्ली :लंदन के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने अभी हाल ही में हुए ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी है. सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के समय अपने हाथ पर काली पट्टी बांधी और कुछ देर के लिए मौन धारण किया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है. इसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक लाइन में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में BCCI ने लिखा है कि 'भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों की याद में एक पल का मौन रखा. खिलाड़ी ने इस दर्दनाक दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक जताया और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई. प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए टीम इंडिया ने बाजू पर काली पट्टी बांधी'.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के साथ-साथ मैच अधिकारियों को इस महीने की शुरूआत में हुई ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों को सम्मान देने के लिए द ओवल में 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की शुरूआत से पहले काली पट्टी बांधी. राष्ट्रगान से पहले ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों की याद में मैदान में सभी ने एक मिनट का मौन रखा. हाल ही में ओडिशा में तीन ट्रेनों (दो पैसेंजर और एक मालगाड़ी) की टक्कर में 288 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक घायल हो गए. इस दुर्घटना को लगभग दो दशकों में भारत में सबसे खराब ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक माना गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा है कि 'टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 7, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details