नई दिल्ली :लंदन के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने अभी हाल ही में हुए ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी है. सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के समय अपने हाथ पर काली पट्टी बांधी और कुछ देर के लिए मौन धारण किया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है. इसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक लाइन में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में BCCI ने लिखा है कि 'भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों की याद में एक पल का मौन रखा. खिलाड़ी ने इस दर्दनाक दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक जताया और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई. प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए टीम इंडिया ने बाजू पर काली पट्टी बांधी'.