दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल का खिताब किया अपने नाम, भारत को 209 रन से हराया - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल

WTC Final 2023 IND VS AUS
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट

By

Published : Jun 11, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 6:02 PM IST

17:02 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS : 234 के स्कोर पर भारतीय टीम ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया टीम बनी चैंपियन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच आज 11 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का खिताब ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है. WTC फाइनल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रन से हरा दिया है. 5वें दिन के मैच में भारतीय टीम 234 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की यह लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में हार हुई है. इस मुकाबले को हारने के साथ ही भारत का ICC ट्रॉफी जीतने का सपना बरकरार है. बातदें कि पिछले दस सालों में टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. इससे पहले 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए. इसके साथ ही ट्रेविस हेड ने WTC फाइनल का पहला शतक लगाया. वहीं, स्टीव स्मिथ ने WTC फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन ही स्कोर कर पाई. इस पारी में अजिंक्य रहाणे ने 89, शार्दुल ठाकुर ने 51 रन और रविंद्र जडेजा ने 48 रन बनाकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 270 बनाकर घोषित कर दी थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने 41-41 रनों की पारी खेली. इस तरह से मैच की चौथी पारी में टीम इंडिया के सामने 444 रनों का बड़ा लक्ष्य था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया आज के मैच में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई. आज के मैच में सबसे ज्यादा 49 रन विराट कोहली ने बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 46 रन बनाए.

16:57 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : भारत का 9वां विकेट गिरा, श्रीकर भरत आउट

224 रन के स्कोर पर भारत का 9वां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा. भरत 41 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नाथन लियोन ने अपनी ही गेंद पर भरत के शॉट का कैच पकड़ा. अब मोहम्म शमी और मोहम्मद सिराज क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के करीब है.

16:49 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : भारत को लगा 8वां झटका, उमेश यादव आउट

220 रन के स्कोर पर भारत का 8वां विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा है. उमेश यादव 12 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. अब ऑस्ट्रेलिया टीम चैंपियन बनने से दो विकेट दूर है. अब श्रीकर भरत के साथ मोहम्मद शमी क्रीज पर मौजूद हैं.

16:34 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : भारत को लगा 7वां झटका, शार्दुल ठाकुर जीरो पर आउट

213 रन के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा है. शार्दुल को नाथन लियोन ने आउट किया है. शार्दुल ने 5 गेंदों का सामना किया. लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट हो गए. अब श्रीकर भरत के साथ उमेश यादव की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 59 ओवर के बाद 7 विकेट पर 218 रन का है.

16:27 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : अजिंक्य रहाणे आउट

212 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा. अजिंक्य रहाणे 108 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. अब श्रीकर भरत के साथ क्रीज पर शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 212 रन का है. भारत को जीतने के लिए 232 रन चाहिए.

16:17 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : 55 ओवर के बाद भारत का स्कोर 206/5

अजिंक्य रहाणे 41 रन और श्रीकर भरत 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 55 ओवर के बाद 5 विकेट पर 206 रनों का है. अब टीम इंडिया को जीतने के लिए 237 रन चाहिए. 56 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन गेंदबाजी कर रहे थे.

15:52 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : 51 ओवर में भारत का स्कोर 187/5

अजिंक्य रहाणे 31 रन और श्रीकर भरत 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 51 ओवर के बाद 5 विकेट पर 190 रनों का है. अब टीम इंडिया को जीतने के लिए 254 रन चाहिए.

15:34 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : कोहली के बाद रविंद्र जडेजा आउट

179 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को दो झटके लगे. कोहली के बाद 46.5 ओवर में रविंद्र जडेजा जीरो पर आउट हो गए. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. अब अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. इसके साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 47 ओवर के बाद 5 विकेट पर 183 रन का है. अब टीम इंडिया को जीतने के लिए 260 रनों की जरूरत है.

15:30 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : विराट कोहली आउट

179 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा. अर्धशतक से चूके विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को स्कॉट बोलैंड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया. कोहली 46.3 ओवर में पवेलियन लौट गए. कोहली के बाद अब अजिंक्य रहाण का साथ देने रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.

15:23 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : 45वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/3

भारतीय टीम का स्कोर 45वें ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 176 रनों का है. विराट कोहली 47 रन और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने गेंदबाजी की है. अब 46वां ओवर पैट कमिंस डाल रहे हैं. इसके साथ टीम इंडिया को अब जीतने के लिए 267 रन चाहिए.

15:05 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS Live Score : 5वें दिन का मैच शुरू, कोहली-रहाणे क्रीज पर

5वें दिन का खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली 60 गेंद में 44 रन और अजिंक्य रहाणे 65 गेंद में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 41 ओवर के बाद 3 विकेट पर 164 रनों का है. इस ओवर में स्कॉट बोलैंड ने गेंदबाजी की है. अब 42वें ओवर में पैंट कमिंस गेंदबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम को खिताबी मुकाबला जीतने के लिए 276 रनों की जरूरत है.

14:35 June 11

WTC Final 2023 IND VS AUS : आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

नई दिल्ली :विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच आज 11 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का खिताब ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है. WTC फाइनल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रन से हरा दिया है. 5वें दिन के मैच में भारतीय टीम 234 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की यह लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में हार हुई है. इस मुकाबले को हारने के साथ ही भारत का ICC ट्रॉफी जीतने का सपना बरकरार है. बातदें कि पिछले दस सालों में टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. इससे पहले 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए. इसके साथ ही ट्रेविस हेड ने WTC फाइनल का पहला शतक लगाया. वहीं, स्टीव स्मिथ ने WTC फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन ही स्कोर कर पाई. इस पारी में अजिंक्य रहाणे ने 89, शार्दुल ठाकुर ने 51 रन और रविंद्र जडेजा ने 48 रन बनाकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 270 बनाकर घोषित कर दी थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने 41-41 रनों की पारी खेली. इस तरह से मैच की चौथी पारी में टीम इंडिया के सामने 444 रनों का बड़ा लक्ष्य था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया आज के मैच में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई. आज के मैच में सबसे ज्यादा 49 रन विराट कोहली ने बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 46 रन बनाए.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 11, 2023, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details