नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा कि कोहली WTC फाइनल में कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं. इस टूर्नामेंट में स्टार बल्लेबाज कोहली अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर धमाल मचा सकते हैं. जोश हेजलवुड ने आईपीएल में विराट कोहली के साथ ज्यादा मौकों पर खेला है. इसके चलते हेजलवुड ने कोहली की सफलता को लेकर बातचीत की है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह क्या चीज है जो भारतीय स्टार को अपनी कला में इतना अच्छा बनाती है.
हेजलवुड ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कोहली के साथ पिछले दो साल बिताए हैं और अनुभवी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने करीब से कोहली को देखा है. हेजलवुड ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के महान खिलाड़ी को विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. कोहली की मजबूत कार्यनीति है जो भारत के बल्लेबाज को बाकी खिलाड़ियों से आगे रखती है. इतना ही नहीं कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेशकीमती बल्लेबाजों में से एक बने रहने की अनुमति देती है. मैदान पर कोहली की फिटनेस और उनका कौशल मुख्य भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा हेजलवुड IPL में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. सिराज ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं. हेजलवुड ने कहा कि सिराज रेड बॉल के साथ भी सक्षम है. बतादें कि 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो कि 11 जून तक चलेगा.