दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा, जानें क्या कहा - Australia Team

Australia Beat India At Oval Stadium : टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच को हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का दर्द छलक उठा. रोहित ने मुकाबला हारने की वजह का खुलासा किया है.

Australia Team and Rohit Sharma
ऑस्ट्रेलिया टीम और रोहित शर्मा

By

Published : Jun 11, 2023, 6:43 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : लंदन के द ओवल मैदान में रविवार को खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 209 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है. भारत की दूसरी पारी 234 रन पर ही सिमट गई. इस मैच को गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा जाहिर की है. उन्होंने इस हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों को बताया है. WTC फाइनल में लगातार टीम इंडिया की यह दूसरी बार हार है. इससे पहले भारत न्यूजीलैंड से हारा था.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाये थे. जबकि भारतीय टीम 296 रन तक ही पहुंच पायी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन पर घोषित कर भारत के सामने 444 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था. भारत की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता बन गई. पांच दिनों तक चले टेस्ट क्रिकेट के इस महामुकाबले में आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली. वह पहली ऐसी टीम है, जिसने क्रिकेट के हर फॉर्मेट के विश्व कप को जीता है.

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, वहीं से यह तय हो गया था कि उनकी टीम इस मैच में फ्रंट फुट पर है. उसके बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं दिया. हालांकि दूसरे और तीसरे दिन भारतीय टीम ने काउंटर अटैक करने का प्रयास तो किया था. लेकिन वह कारगर साबित नहीं हो पाए थे. भारत को अपनी दूसरी पारी में काफी बढ़िया शुरूआत मिली थी. टॉप चार बल्लेबाजों ने अपनी पारी को सकारात्मक तौर पर शुरू किया था. लेकिन रोहित, कोहली, पुजारा, रहाणे सभी ने गलत शॉट का चयन किया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 41 रन पर चार विकेट और स्कॉट बोलैंड ने 46 रन पर तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पहली पारी में शानदार 163 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. भारत की तरफ से आज विराट कोहली 49, अजिंक्य रहाणे 46, श्रीकर भरत 23 बनाकर आउट हुए. जबकि मोहम्मद शमी 13 रन पर नाबाद रहे. भारत ने चौथे दिन मैच में तीन विकेट पर 164 रन बनाए थे.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 11, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details