नई दिल्ली : लंदन के द ओवल मैदान में रविवार को खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 209 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है. भारत की दूसरी पारी 234 रन पर ही सिमट गई. इस मैच को गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा जाहिर की है. उन्होंने इस हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों को बताया है. WTC फाइनल में लगातार टीम इंडिया की यह दूसरी बार हार है. इससे पहले भारत न्यूजीलैंड से हारा था.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाये थे. जबकि भारतीय टीम 296 रन तक ही पहुंच पायी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन पर घोषित कर भारत के सामने 444 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था. भारत की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता बन गई. पांच दिनों तक चले टेस्ट क्रिकेट के इस महामुकाबले में आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली. वह पहली ऐसी टीम है, जिसने क्रिकेट के हर फॉर्मेट के विश्व कप को जीता है.
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, वहीं से यह तय हो गया था कि उनकी टीम इस मैच में फ्रंट फुट पर है. उसके बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं दिया. हालांकि दूसरे और तीसरे दिन भारतीय टीम ने काउंटर अटैक करने का प्रयास तो किया था. लेकिन वह कारगर साबित नहीं हो पाए थे. भारत को अपनी दूसरी पारी में काफी बढ़िया शुरूआत मिली थी. टॉप चार बल्लेबाजों ने अपनी पारी को सकारात्मक तौर पर शुरू किया था. लेकिन रोहित, कोहली, पुजारा, रहाणे सभी ने गलत शॉट का चयन किया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.