नई दिल्ली: अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बंगाल के रणजी ट्रॉफी अभियान से हटने का फैसला किया है. समझा जाता है कि भारतीय टीम के नए प्रबंधन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बता दिया है मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 वर्षीय साहा उनके भविष्य की योजना में शामिल नहीं है और 04 मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए उनका चयन नहीं होगा.
ऋषभ पंत टीम प्रबंधन के पसंदीदा विकेटकीपर हैं और आंध्र प्रदेश के के. भरत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. इस मामले की जानकारी रखने वाले BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, "टीम प्रबंधन के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वो आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नए बैक-अप (विकल्प) तैयार करना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें- कोविड-19 से उबरने के बाद शिखर धवन, श्रेयस अय्यर ने अभ्यास किया