कोलकाता:अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को शनिवार को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) से एनओसी प्राप्त हुआ, जिससे बंगाल टीम के साथ उनका करार समाप्त हो गया. कैब ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया, रिद्धिमान साहा कैब में आए और राष्ट्रपति अविषेक डालमिया को एक आवेदन में एसोसिएशन से एनओसी मांगी. कैब ने साहा के अनुरोध पर सहमति दी और उन्हें दूसरे राज्य के लिए खेलने के लिए एनओसी प्रदान की. साथ ही कैब ने उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं.
साहा ने साल 2007 में डेब्यू करने के बाद से बंगाल के लिए 122 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. फिलहाल, अभी यह ज्ञात नहीं है कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के आगामी सत्र में वे किस टीम के लिए खेलेंगे. बंगाल के साथ अपने समय में, साहा ने 41.98 की औसत से 6,423 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. बंगाल के साथ साहा का जुड़ाव तब खत्म हुआ, जब कैब के संयुक्त सचिव देवव्रत दास ने इस साल की शुरूआत में राज्य की टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया.
यह भी पढ़ें:IND vs ENG: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए दुनिया भर के क्रिकेटर्स