दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL Today Fixtures : आरसीबी का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से और यूपी वॉरियर्ज भिड़ेगी गुजरात जायंट्स से

डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण का आगाज हो गया है. मुंबई इंडियन और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मैच शनिवार को खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियन ने गुजरात को 143 रनों से हराया. आज दिन में दो मैच ( WPL Today Fixtures ) खेले जाएंगे.

WPL Today Fixtures Royal Challenger banglore vs Delhi Capitals UP warriorz vs Gujarat Giants
WPL Today Fixtures

By

Published : Mar 5, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 9:24 AM IST

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 207 रन बोर्ड पर लगाए. एमआई के 207 रनों के जवाब में गुजरात के शेरनियां 15.1 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गईं. जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी को पारी के पहले ही ओवर में टखने में गेंद लग गई जिसके कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा. वहीं, मुंबई इंडियन की कप्तान हरमनप्रीत ने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए. उन्हें स्नेह राणा ने आउट किया. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन दयालन हेमलता ने 29 रन नाबाद बनाए.

डब्ल्यूपीएल में आज के मुकाबले
WPL में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच 3:30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. दिल्ली की कमान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को महिला टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने वाली मेग लेनिंग के हाथ में है. वहीं, भारत का अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप दिलाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा भी दिल्ली में हैं. स्मृति मंधाना रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) की कप्तानी करेंगी.

यूपी वॉरियर्ज बनाम गुजरात जायंट्स
दिन का दूसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्ज बनाम गुजरात जायंट्स के बीच होगा. मैच रात 7:30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यूपी वॉरियर्ज की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली हैं. उनके सामने हमवतन बेथ मूनी की टीम होगी.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम :
1 शेफाली वर्मा, 2 जेमिमाह रोड्रिग्स, 3 मेग लेनिंग ( कैप्टन ), 4 मैरीजैन कप्प, 5 लौरा हैरिस, 6 जसिया अखटर, 7 तान्या भाटिया ( विकेटकीपर ), 8 राधा यादव, 9 जेस जोनासेन, 10 तारा नॉरिस, 11 शिखा पांडे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित टीम :
1 स्मृति मंधाना ( कैप्टन ), 2 दिशा कासत, 3 सोफी डिवाइन, 4 एलीस पेरी, 5 डेन वैन नीकरक, 6 रिचा घोष ( विकेटकीपर ), 7 कोमल जनजाद/आशा शोभना, 8 प्रेटी बोस, 9, 9 मेगन शुट्ट, 10 रेणुका सिंह, 10 कनिका आहूजा/श्रेयंका पाटिल.

इसे भी पढ़ें- Mumbai Indians Vs Gujarat Giants WPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने जीता महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच, गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराया

Last Updated : Mar 5, 2023, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details