नई दिल्ली : भारत में आज रंगों का त्यौहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. पूरे देश रंगों के त्यौहार में सराबोर है. आज का दिन 8 मार्च इसलिए भी खास है क्योंकि आज विश्व महिला दिवस भी है. देश ही बल्कि पूरी दुनिया में 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है. मुंबई में महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण चल रहा है और विश्व के अलग-अलग देशों से आईं महिला खिलाड़ी एक साथ मिलकर एक टीम के रूप में WPL में खेल रहीं है. WPL सभी पांच टीमों की खिलाड़ियों ने आज बुधवार को अलग अंदाज में विश्व महिला दिवस मनाया और दुनिया की सभी महिलाओं को इस दिन की बधाई दी.
वीडियो के जरिए दिए संदेश
WPL के पहले संस्करण में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. पांचों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों ने 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे के उपलक्ष्य में वीडियों के जरिए बधाई दी हैं. WPL के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने अंदाज में बधाई देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत बधाई देती हुई कह रही हैं कि, 'महिलाओं को कोई भी अवसर मिले तो वो छोड़ना नहीं चाहिए, इस दुनिया में कुछ भी संभव है'. वीडियो में आगे वो कहती हैं कि, 'मैं एक छोटे से शहर से यहां तक पहुंची हूं. बचपन में मैंने कभी सोचा नहीं था की मैं कभी विमेंस क्रिकेट को इतना आगे ले जाउंगी, सच में कुछ भी करना संभव है'.