मुंबई : महिला प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है. भारत में पहली बार हो रही लीग में पांच टीमें भाग ले रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियन टीम डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में धूम मचा रही हैं. रॉयल की कप्तान स्मृति मंधाना, मुंबई इंडियन की हरमनप्रीत कौर, दिल्ली कैपिटल्स की मेग लेनिंग, यूपी वॉरियर्ज की एलिसा हिली और गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी हैं. मेग, एलिसा और बेथ ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी है. इन तीनों ने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में साउथ अफ्रीका में आयोजित महिला टी20 विश्व कप का चैंपियन बनाया है.
स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, मेग लेनिंग, एलिसा हिली और बेथ मूनी ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. इनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स, एशले गार्डनर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा जैसी दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी है. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में भाग ले रही ये खिलाड़ी पूरी दुनिया की लड़कियों की रॉल मॉडल हैं. मेग लेनिंग, स्मृति मंधाना सहित दिग्गज महिला क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं.
स्मृति मंधाना अभी तक डब्ल्यूपीएल के दो मुकाबले खेल चुकी हैं लेकिन अभी तक वो लय में नजर नहीं आई हैं. उन्होंने केवल 58 रन बनाए हैं. उनकी टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं जिनमें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग और मुंबई इंडियन की कप्तान हरमनप्रीत ने दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है.
बीसीसआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह ने भी इंटरनेशनल विमेंस डे पर शुभकामनाएं दी है. डब्ल्यूपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. जो टीम फाइनल मुकाबला जीतेगी उसे 6 करोड़ रुपए की इनाम राशि मिलेगी. वहीं, उप विजेता को 3 करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें-Happy Birthday Harmanpreet Kaur : 'वीमेंस डे' पर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हरमनप्रीत, अपने नाम दर्ज किए कई रिकॉर्ड्स