दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2024: काश्वी गौतम बनी भारत की सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी, 2 करोड़ में गुजरात ने खरीदा - Indias most expensive selling player

महिला प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन एक दम हैरान करन देने वाला रहा. जहां कुछ खिलाड़ियों को खरीदार तक नहीं मिले तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भर-भर कर पैसा मिला जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. काश्वी गौतम भारत की सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी बनीं हैं.

Kashvee Gautam
काश्वी गौतम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 7:14 PM IST

मुंबई:महिला प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 9 दिसंबर यानी आज हुआ. इस ऑक्शन में भारत की अनकैप्ड खिलाड़ी काश्वी गौतम पर गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ की बोली लगाई है और उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया. वो इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. काशी दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं. इसके साथ ही वो बल्ले से भी अच्छी पारी खेल सकती हैं. उन्होंने कई अहम मौकों पर बड़े-बड़े शॉट लगाए हैं.

कौन है काश्वी गौतम
काश्वी ने साल 2020 में पहली बार अपना धमाकेदार खेल का जोहर दिखाया था. उन्होंने घरेलू अंडर-19 टूर्नामेंट में चंडीगढ़ की ओर से खलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. इस मैच में उन्होंने हैट्रिक अपने नाम की थी. इतना ही नहीं काश्वी ने इस मैच में 10 विकेट हासिल किए थे. ऐसे करते ही वो रातों-रात चर्चाओं में आ गईं थी.

इसके अलावा काश्वी ने सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने केवल 4.14 की इकोनमी के साथ रन दिए थे. जो काफी ज्यादा कीफायती हैं. अब इस ऑक्शन में उनके ऊपर कई फ्रेंचाइजी ने दांव लगाया लेकिन अंत में गुजरात ने बाजी मारी और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.

काश्वी की हाइट अच्छी है, जिसके चलते उन्हें गेंदबाजी करते समय पिच से तेज उछाल मिलता है जो काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. काश्वी ने पिछले साल हुए महिला प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में भी अपना नाम दिया था लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था. इस बार वो भारत की सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी बनी हैं. अब गुजरात को उनसे उम्मीद होगी कि वो दमदार प्रदर्शन कर डब्ल्यूपीएल 2024 में गुजरात जायंट्स को खिताब दिलाएं.

ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2024: इन खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली, जानिए कौन सा प्लेयर किस टीम में हुआ शामिल
Last Updated : Dec 9, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details