मुंबई:महिला प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 9 दिसंबर यानी आज हुआ. इस ऑक्शन में भारत की अनकैप्ड खिलाड़ी काश्वी गौतम पर गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ की बोली लगाई है और उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया. वो इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. काशी दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं. इसके साथ ही वो बल्ले से भी अच्छी पारी खेल सकती हैं. उन्होंने कई अहम मौकों पर बड़े-बड़े शॉट लगाए हैं.
कौन है काश्वी गौतम
काश्वी ने साल 2020 में पहली बार अपना धमाकेदार खेल का जोहर दिखाया था. उन्होंने घरेलू अंडर-19 टूर्नामेंट में चंडीगढ़ की ओर से खलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. इस मैच में उन्होंने हैट्रिक अपने नाम की थी. इतना ही नहीं काश्वी ने इस मैच में 10 विकेट हासिल किए थे. ऐसे करते ही वो रातों-रात चर्चाओं में आ गईं थी.