नई दिल्ली : WPL के पहले सीजन का आज से आगाज हो रहा है. सीजन में 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 20 लीग मैच होंगे. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच शाम 7:30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इडियन की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं तो वहीं, गुजरात जायंट्स की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी बेथ मूनी करेंगी. मैच शुरू होने से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. वहीं आज ही डब्ल्यूपीएल का एंथम भी लॉंच होगा.
डब्ल्यूपीएल ( WPL ) का एंथम संगीतकार शंकर महादेवन ने तैयार किया है. सिंगर हर्षदीप कौर और नीति मोहन सहित 6 गायक ओपनिंग सेरेमनी में एंथम रिलीज करेंगे. 'क्योंकि ये तो बस शुरूआत है' डब्ल्यूपीएल का एंथम होगा. ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी, कृति सेनन और गायक एपी ढिल्लों प्रस्तुति देंगे. ओपनिंग सेरेमनी के खत्म होने के बाद 7 बजे टॉस होगा.
WPl में पांच टीम भाग ले रहीं हैं. इनमें मुंबई इंडियन, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्ज, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंज बेंगलोर है. हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियन, स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर बेंगलोर, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली यूपी वॉरियर्ज, ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी गुजरात जायंट्स और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान हैं.