मुंबई : देश में होने जा रहे पहले WPL 2023 के लिए सोमवार को 87 खिलाड़ियों की नीलामी कर ली गयी. इस दौरान कुल 87 खिलाड़ियों को ही चुना जा सका, जिनमें 30 विदेशी महिला खिलाड़ी शामिल थीं. इस दौरान सर्वाधिक महंगी बिकने वाली 3 भारतीय खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा व जेमिमा रोड्रिग्स शामिल रहीं, जबकि विदेशी खिलाड़ियों में एशले गार्डनर, नेट साइवर-ब्रंट व बेथ मूनी का नाम सामने आया.
खिलाड़ियों की नीलामी के बाद टीम के कुल खिलाड़ी इस नीलामी के दौरान पहले WPL 2023 के लिए खेलने जा रही 5 टीमों के मालिकों व सपोर्ट स्टाफ ने चुन-चुनकर खिलाड़ियों पर अपनी बोली लगायी और टीम का एक कंबिनेशन बनाने की कोशिश की. इस हिसाब से देखा जाय तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स ने 18-18 खिलाड़ियों पर बोली लगायी, जबकि यूपी वॉरियर्स व दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विदेशी खिलाड़ियों समेत केवल 16-16 खिलाड़ी खरीदे, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने कुल 17 महिला खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखा है.
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
WPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खरीदे गए खिलाड़ियों की संख्या: 18
कुल खर्च किया गया पैसा : INR 11.9 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ब्रांड को कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द बनाना पसंद किया है. जिसे तरह से पुरुष टीम के साथ विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे धुरंधरों को लिया है तो वहीं डब्ल्यूपीएल में उन्होंने स्मृति मंधाना, चार बार की टी20 विश्व कप विजेता एलिसे पेरी और दक्षिण अफ्रीका की डेन वैन नीकेर्क की तिकड़ी को एक साथ खड़ा किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ताकत:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कुशल क्रिकेटर शामिल हैं. पेरी, सोफी डिवाइन, वैन नीकेर्क, हीथर नाइट जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के जरिए खेल को प्रभावित कर सकते हैं. टीम प्रबंधन को इस बात पर विचार करना पड़ेगा कि किस खिलाड़ी को प्लेयिंग इलेवन से बाहर रखा जाय. मंधाना, ऋचा घोष और रेणुका सिंह समेत सभी हाई-प्रोफाइल भारतीय खिलाड़ियों से भरी टीम है. ऐसे में वह पहला खिताबी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम बनना चाह रही है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमजोरी : लाल-मिट्टी की सतहों वाले मैदान पर खेलने के दौरान कलाई वाले स्पिनर की कमी खलेगी. टीम में एक ऐसे खिलाड़ी के न होने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. एक कलाई वाली स्पिनर को खरीदने में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से थोड़ी चूक हो गयी.
2. मुंबई इंडियंस
WPL 2023 में मुंबई इंडियंस खरीदे गए खिलाड़ियों की संख्या: 17
कुल खर्च किया गया पैसा : 12 करोड़
मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले WPL 2023 को अपने नाम करने के लिए हरमनप्रीत कौर, नेट साइवर-ब्रंट और पूजा वस्त्राकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. मुंबई की टीम में हरमनप्रीत को कप्तानी सौंपे जाने की उम्मीद है. तेज और स्पिन के खिलाफ साइवर-ब्रंट की बल्लेबाजी शानदार रहती है. बहुमुखी प्रतिभा की धनी इस खिलाड़ी का हिटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. पूजा वस्त्राकर भी टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकती हैं.
मुंबई इंडियंस की ताकत: मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए बैक-अप प्लान बना रखा है. टीम में सीनियर के साथ साथ भारत के अंडर-19 की कई खिलाड़ियों को शामिल करके एक अच्छा पूल भी बनाया है, जिसे वे समय के साथ विकसित कर सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की कमजोरी :यास्तिका भाटिया के बैकअप विकेटकीपर का न होना टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है. पूजा वस्त्राकर के अलावा भारतीय सीम गेंदबाजी विकल्पों टीम को टेंशन दे सकता है.
3. गुजरात जायंट्स
WPL 2023 में गुजरात जायंट्स खरीदे गए खिलाड़ियों की संख्या: 18
कुल खर्च किया गया पैसा : 11.5 करोड़
गुजरात जायंट्स की पुरुष टीम ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में पहली इंट्री में ही आईपीएल का खिताब जीता था. इसलिए महिला टीम से भी ऐसी ही उम्मीद पाली जा सकती है. टीम घरेलू मैचों में स्नेह राणा के विशाल अनुभव को देखते हुए उनको टीम का हिस्सा बनाया गया है. वह पहले WPL में जायंट्स की कप्तानी कर सकती हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर की नीलामी में सर्वाधिक 3.2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर गुजरात जायंट्स ने अपने पाले में कर लिया है.
गुजरात जायंट्स की ताकत :गुजरात जायंट्स के पास विशेषज्ञ विदेशी खिलाड़ियों के अच्छे विकल्प मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को चौंका सकती है. डिआंड्रा डॉटिन और एनाबेल सदरलैंड सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो अपने खेल की छाप छोड़ सकती हैं.
गुजरात जायंट्स की कमजोरी : स्टार भारतीय खिलाड़ियों के घायल होने पर टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खल सकती है. हरलीन देओल, एस मेघना और डी हेमलता को छोड़कर गुजरात जायंट्स के पास बैकअप स्थानीय बल्लेबाज नहीं है, इसीलिए चोटिल खिलाड़ियों के संकट की स्थिति में टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
4. यूपी वॉरियर्स
WPL 2023 में यूपी वॉरियर्स खरीदे गए खिलाड़ियों की संख्या: 16
कुल खर्च किया गया पैसा : 12 करोड़
यूपी वॉरियर्स की टीम में एलिसा हीली अपने विशाल अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ यूपी वॉरियर्स के शीर्ष क्रम की एक मजबूत खिलाड़ी साबित होंगी. दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने T20I में 128.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखती हैं. इस टीम में दीप्ति शर्मा भी हैं, जो स्मृति मंधाना के बाद 2.6 करोड़ रुपये के साथ दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बनी हैं. दोनों गेंदों व बल्ले के साथ अपना जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं.
यूपी वॉरियर्स की ताकत: यूपी वॉरियर्स के पास एक संतुलित टीम है, जिसमें दीप्ति, देविका वैद्य, पार्शवी चोपड़ा, ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस जैसे ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले और गेंद से खेल का रुख अकेले अपने दम पर बदल सकते हैं. राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति के साथ कोर स्पिन तिकड़ी रंग ला सकती है. वहीं शबनीम इस्माइल और अंजलि सरवानी तेज गेंदबाजी से टीम को सही संतुलन प्रदान करेंगी. हीली, भारत की अंडर-19 ओपनर श्वेता सहरावत और मैकग्राथ के रूप में उनका शीर्ष क्रम भी ठोस दिखायी दे रहा है.
यूपी वॉरियर्स की कमजोरी:यूपी वॉरियर्स की टीम में किरण नवगिरे और लो प्रोफाइल लक्ष्मी यादव मध्य क्रम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में मौजूद हैं. उनके पास ज्यादा ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो पारी की शुरुआत में कुछ विकेट जल्दी गिरने पर पारी को संभालकर तेजी से रन बना सकें.
5. दिल्ली कैपिटल्स
WPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स खरीदे गए खिलाड़ियों की संख्या: 18
कुल खर्च किया गया पैसा : 11.65 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मेग लैनिंग शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की कई विश्व कप विजेता टीम की कप्तान रह चुकी हैं. जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और मरिजैन कप्प का फॉर्म और अनुभव भी पहले महिलाओं के टूर्नामेंट में काम आएगा और टीम को फाइनल राउंड तक ले जाने के लिए काफी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की ताकत: शैफाली, रोड्रिग्स और लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक मजबूत शीर्ष क्रम बनाते दिख रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी वाले ग्रुप में पूनम यादव, जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी और मरिजाने कप्प के रूप में अच्छा तालमेल दिख रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी पर्याप्त है.
दिल्ली कैपिटल्स की कमजोरी : दिल्ली कैपिटल्स के पास तानिया के लिए बैकअप विकेटकीपर नहीं है और यह एक चिंता का विषय हो सकता है.
इन जानकारियों के आधार पर आप फैसला कर सकते हैं कि इन सभी पांचों टीमों में से कौन सी टीम सबसे मजबूत दिख रही है और खिताब की प्रबल दावेदार दिखने लगी है.
इसे भी पढ़ें..Complete Players List For WPL 2023 : ये है 5 टीमों के खिलाड़ियों की कम्पलीट लिस्ट, जानिए कौन सी खिलाड़ी किसके साथ