नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग का पहला खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस की खुशी का ठिकाना ना रहा. यह मुंबई इंडियंस की ऐतिहासिक जीत है. WPL फाइनल में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दे दी. चैंपियन का खिताब हासिल करने के बाद मुंबई के खिलाड़ियों ने मैदान पर खूब मस्ती की और डांस करके इस जीत को सेलिब्रेट किया. क्रिकेट स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों की यह मस्ती देर रात तक चलती रही. मुंबई इंडियंस का यह जश्न देखते ही नहीं बन रहा था. सोशल मीडिया पर मुंबई का यह सेलिब्रेशन खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
डब्लूपीएल के फाइनल मैच में 26 मार्च को मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को 131 रनों पर ही रोक दिया था. उसके बाद अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट खोकर टारगेट को पूरा कर लिया. इस तरह से मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर WPL चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में मुंबई की बल्लेबाज नैट सिवर ने जैसे ही जीत का चौका लगाया उस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी ग्राउंड की तरफ भागने लगे और खुशी से उछलने पड़े. फिर क्या मुंबई इंडियंस का ग्रैंड सेलिब्रेशन मैदान पर ही शुरू हो गया और मैदान पर चारों तरफ आतिशबाजी होने लगी. टीम के सभी खिलाड़ी मस्ती से झूमने लगे और सभी ने मैदान पर लेट नाइट तक खूब डांस किया. खिलाड़ियों के जश्न और डांस का वीडियो इंटरनेश पर ट्रेंड में है.