दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL 1 : 7 दिन बाद महिला प्रीमियर लीग का होगा आगाज, जानें गुजरात जायंट्स का शेड्यूल - गुजरात जायंट्स

सात दिन बाद WPL का पहला सीजन शुरू होने जा रहा है. सीजन में पांच टीमें भाग लेंगी. पहला मुकाबला गुजरात जांयट्स और मुंबई इंडियन के बीच खेला जाएगा.

WPL 1 starting from 4 march see Gujarat giants schedule
WPL 1

By

Published : Feb 26, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 10:41 AM IST

नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन चार मार्च से 26 मार्च तक मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट 23 दिनों तक चलेगा जिसमें 22 मैच खेले जाएंगे. लीग स्टेज पर 20 मैच होंगे और प्रत्येक टीम 8 मैच खेलेगी. इस बार पांच टीमें डब्ल्यूपीएल में हिस्सा ले रही हैं. ये टीमें गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियन, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स हैं. आइए हम बताते हैं कि गुजरात जायंट्स के मुकाबले किसके साथ होंगे.

गुजरात जांयट्स शेड्यूल
विमेंस प्रीमियर लीग ( डब्ल्यूपीएल ) के पहले सीजन का पहला लीग मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच होग. ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 7:30 बजे खेला जाएगा. पांच मार्च को दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स के साथ होगा. 8 मार्च को जायंट्स तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में भिड़ेगी. ये मैच भी रात 7:30 बजे खेला जाएगा.

गुजरात जायंट्स ( Gujarat giants ) का चौथा मुकाबला 11 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 7:30 बजे खेला जाएगा. लीग का पांचवां मुकाबला 14 मार्च को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच रात 7:30 बजे होगा. लीग में दोनों की ये दूसरी टक्कर होगी. गुजरात जायंट्स छठा मैच 16 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स, सातवां मैच 18 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रात 7 :30 बजे खेलेगी. आठवां मैच 20 मार्च को यूपी वॉरियर्स के साथ दिन में 3:30 बजे खेलेगी.

इसे भी पढ़ें-WPL 1 : लॉर्ड ब्रेब्रोर्न के नाम पर है इस स्टेडियम का नाम, आजादी से पहले हुआ था निर्माण

गुजरात जांयट्स टीम
1 एशले गार्डनर, 2 बेथ मूनी, 3 जॉर्जिया वेयरहैम, 4 स्नेह राणा, 5 एनाबेल सदरलैंड, 6 डियांड्रा डॉटिन, 7 सोफिया डंकले, 8 सुषमा वर्मा, 9 तनुजा कंवर, 10 हरलीन देओल, 11 अश्वनी कुमारी, 12 दयालन हेमलता, 13 मानसी जोशी, 14 मोनिका पटेल, 15 सबबिनेनी मेघना, 16 हर्ले गाला, 17 परुणिका सिसोदिया, 18 शबनम शकील.

Last Updated : Feb 26, 2023, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details