लंदन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया की ओर झुकता जा रहा है. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों ने भारत की मैच में वापसी कराते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट केवल 108 रन बनाकर गिर गए. भारतीय टीम को चौथा विकेट 361 के स्कोर पर मिला था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 469 पर ऑलआउट हो गयी. लेकिन टीम इंडिया के पहले 4 दिग्गज बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को फिर से बैकफुट पर धकेल दिया है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 बल्लेबाजों का विकेट खोकर सिर्फ 151 रन बना पायी है.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप-ऑर्डर सेट होने के बाद भी सस्ते में आउट हो गया. विदेशी पिचों पर सफल कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा व विराट कोहली भी सस्ते में पवेलियन लौट गये. इसके बाद टीम ने 75 गेंदों के अंदर टॉप के 4 विकेट खोकर बैकफुट पर आ गयी. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने कुछ हद तक अपना संघर्ष जारी रखा, लेकिन वह भी स्पिन गेंदबाज के शिकार बने. लेकिन वह इस पारी में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर आउट हुए. जडेजा ने 51 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन अपनी छोटी सी पारी में 7 चौके व भारतीय पारी में अब तक लगा एकमात्र छक्का भी लगाया.
अब तीसरे दिन भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पर भारत के फॉलोऑन को बचाने की जिम्मेदारी है. तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल यह तय कर देगा कि भारत इस टेस्ट को बचा पाएगा या नहीं.