लंदन:दुनिया की सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर इलीन ऐश का 110 साल की उम्र में निधन हो गया. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी. ऐश ने द्वितीय विश्व युद्ध से पहले और बाद में इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने 23 के औसत से 10 विकेट चटकाए थे.
ऐश ने साल 1937 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था और निधन के समय वह दुनिया की सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थीं. वह साल 1949 में एशेज दौरे पर आस्ट्रेलिया गई टीम का हिस्सा थीं. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सिविल सर्विस वुमैन, मिडिलसेक्स वुमैन और साउथ वुमैन का प्रतिनिधित्व किया था.
यह भी पढ़ें:'मेरी जिंदगी के क्रिकेट का सबसे शानदार दिन और शायद हमेशा रहेगा'