हरारे : आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में वेस्टइंडीज का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. 2 बार की वनडे विश्व कप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज का 2023 वनडे विश्व कप में खेलना तक अभी तय नहीं हैं. स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने भी धाकड़ वेस्टइंडीज की टीम ने हथियार डाल दिए हैं. वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के 23वें मैच में स्कॉलैंड ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 43.5 में मात्र 181 रन के स्कोर पर समेट दिया. वेस्टइंडीज की आधी टीम तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाई.
181 के स्कोर पर सिमटी कैरेबियाई टीम
स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. दूसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने जोनसन चार्ल्स को शून्य के स्कोर पर आउट कर स्कॉटलैंड को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद नियमित अंतराल पर वेस्टइंडीज के विकेट गिरते रहे और 60 रन के स्कोर पर उसकी आधी टीम पवैलियन लौट गई. इसके बाद जैसन होल्डर (45) और रोमारियो शेफर्ड (36) की जुझारू पारियों की मदद से वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवरों में मात्र 181 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने 3 वहीं क्रिस सोले, मार्क वॉट और क्रिस ग्रीव्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.