बुलावायो : श्रीलंका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ यहां खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मैच में उलटफेट का शिकार होते-होते बच गई. धनंजय डि सिल्वा के करियर की सर्वश्रेष्ठ 93 रन की पारी और महीश तीक्ष्णा के तीन विकेट से श्रीलंका ने कांटे के एक लो स्कोरिंग मैच में शुक्रवार को यहां आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में नीदरलैंड को 21 रन से हरा दिया.
श्रीलंका के इस जीत के साथ ही तीन मैचों में छह अंक हो गये हैं और उसके सुपर सिक्स चरण में शीर्ष दो में रहकर 5 से 19 अक्टूबर तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद है. दाएं हाथ के बल्लेबाज धनंजय द्वारा 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से खेली गई 93 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका ने 6 विकेट पर 96 रन के स्कोर से उबरते हुए 47.4 ओवर में 213 रन का स्कोर खड़ा किया.