नई दिल्ली :आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम विश्व कप 2023 अपने घर में खेलने वाली है ऐसे में फैंस को उससे ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीद है. टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने विश्व कप के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने भारतीय टीम को लेकर बात की है और बताया है कि इंडिया की टीम कितनी संतुलित हैं.
युवराज ने चहल को लेकर बोली बड़ी बात
युवराज सिंह ने एएनआई ने सवाल पूछा था कि वर्ल्ड कप में आप टीम इंडिया को कैसे देखते हैं और टीम का बैलेंस कैसा लगा रहा है. इस बारे में बात करते हुए युवराज ने कहा है कि, 'हमारी टीम का बैलेंस अच्छा है. मुझे लगता है कि युजवेंद्र चहल को टीम में होना चाहिए था क्योंकि हम इंडिया में खेल रहे हैं और यहां की पिचों पर गेंद स्पिन होती है. इसके अलावा हमारी टीम काफी ज्यादा संतुलन दिखाई दे रही है.