दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2023! किसे मिलेगा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड', जानिए कौन से भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं दावेदार - Mohammed Shami

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. अब ये दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड को जीतने के हकदार बन गए हैं.

Player of the Tournament award
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. इसके बाद हमें विश्व चैंपियन मिल जाएगा. अब वो भारत होगा या ऑस्ट्रेलिया ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इससे पहले हम आपको बताने वाले हैं कि विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा अवॉर्ड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किसको मिल सकता है.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड विश्व कप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मिलेगा. इस अवॉर्ड लिस्ट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम सबसे आगे है. इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा शामिल हैं.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

क्या बेहतरीन बल्लेबाज को मिलेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड
इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. उनके नाम 10 मैचों की 10 पारियों में 711 रन दर्ज है. कोहली ने 5 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं. उनके अलावा टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्विंटन डी कॉक (594), रचिन रविंद्र (578), डेरिल मिचेल (552) और रोहित शर्मा (550) मौजूद है. इनमें से रोहित शर्मा को छोड़ दें तो सभी खिलाड़ियों का विश्व कप अभियान खत्म हो चुका है. ऐसे में विराट कोहली से आगे निकलान अब किसी के लिए भी संभव नहीं है. इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के विराट सबसे प्रबल दावेदार हैं.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड पर क्या गेंदबाज करेंगे कब्जा
विश्व कप 2023 में गेंदबाजो ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस संस्करण के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शमी ने 6 मैचों 5.01 की इकोनमी के साथ 23 विकेट लिए हैं. इस दौरान वो 3 बार फाइव विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप 5 लिस्ट में एडम जम्पा (22), दिलशान मधुशंका (21), गेराल्ड कोएत्ज़ी (20) और जसप्रीत बुमराह (18) मौजूद है. इसमें से मधुशंका और कोएल्जी का अभियान इस विश्व कप में खत्म हो चुका है.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

अब एडम जम्पा और जसप्रीत बुमराह के पास मौका होगा कि वो शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकें. अहमदाबाद में 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच में अगर जम्पा 2 विकेट लेते हैं और शमी विकेट लिए बगैर रह जाते हैं तो ऐसे में जम्पा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के दावेदार बन जाएंगे. तो वहीं जसप्रीत बुमराह अगर 6 विकेट लेते हैं तो वो शमी से आगे निकल जाएंगे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के दावेदार बन जाएंगे.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

शमी जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं वैसा फाइनल में भी करते हैं तो जम्पा और बुमराह के पास कोई भी मौका नहीं होगा कि वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें. शमी ने मुश्किल वक्त में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके थे. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ शमी 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिल सकता है.

कोहली और शमी के बीच प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की जंग
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड विराट कोहली या मोहम्मद शमी में से किसी एक को मिल सकता है. विराट कोहली ने शुरू से सारे मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन कर बल्ले से रन बनाए हैं. तो वहीं मोहम्मद शमी को शुरू के 4 मैचों से बाहर रखा गया था. उनकी टीम में जगह नहीं बन रही थी हार्दिक के चोटिल होकर बाहर होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

शमी ने इस मौके को दोनों हाथों से कबूल किया और सिर्फ 6 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. भारत की पिचें अक्सर बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं. ऐसे में बतौर तेज गेंदबाज दूसरों की तुलना में कम मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए वो मुकाम हासिल कर लिया है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाने वाले बल्लेबाज

  • इस विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी भारतीय खिलाड़ी सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा ने बल्ले से धमाल मचाते हुए इस सीजन सबसे ज्यादा छ्कके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. उनके बाद लिस्ट में दूसरे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कब्जा है.
  • रोहित शर्मा - 28 छक्के
  • श्रेयस अय्यर - 24 छक्के
  • डेविड वॉर्नर - 24 छक्के
  • ग्लेन मैक्सवेल - 22 छक्के
  • डेरिल मिशेल - 22 छक्के
  • विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में भी भारतीय बल्लेबजों का दबदबा है. इस संस्करण में सबसे ज्यादा चौके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लगाए हैं. उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बने हुए हैं.
    प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड
  1. विराट कोहली - 64 चौके
  2. रोहित शर्मा - 62 चौके
  3. क्विंटन डी कॉक - 57 चौके
  4. रचिन रविंद - 55 चौके
  5. डेवोन कॉनवे - 54 चौके
ये खबर भी पढ़ें :नॉकआउट मैचों में कितनी बार हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, जानिए कंगारूओं ने कब-कब तोड़ा भारतीय फैंस का दिल
Last Updated : Nov 17, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details