चेन्नई :आईसीसी विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल रही है. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली इस मैच में तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब ईशान किशन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट दूसरे छोर पर खड़े हुए पहले कप्तान रोहित शर्मा (0) और फिर श्रेयस अय्यर (0) को पवेलियन लौटेते हुए देखते रहे. टीम इंडिया जब मुश्किल हालात में थी तब विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को केएल राहुल के साथ मिलकर आगे बढ़ाया और शानदार शॉट्स भी लगाए.
World Cup 2023 IND vs AUS: विराट कोहली फिर बने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक, मुश्किल परिस्थितियों में जड़ा बेहतरीन अर्धशतक
विश्व कप 2023 के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया से मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखर गया. ऐसे में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मौर्चा संभाला और अपने वनडे करियर का 67वां अर्धशतक लगा दिया है. इस मैच में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाजों का जमकर डटकर सामना किया.
Published : Oct 8, 2023, 8:34 PM IST
|Updated : Oct 8, 2023, 10:06 PM IST
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
विराट ने मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 3 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.10 का रहा. विराट इस समय 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और भारतीय फैंस की सारी उम्मीदें विराट पर ही टिकी हुईं हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 199 रनों पर आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 41 और स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली. तो वहीं, भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 28 रन देकर 2.8 की शनादार इकोनमी के साथ 3 विकेट हासिल किए. 200 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 27 ओवर में 102 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 98 रनों की जरूरत हैं.
विराट को शुरुआत में मिला था जीवनदान
विराट ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को संभलकर खेला और फिर धीरे-धीरे अपने हाथ खोले. विराट कोहली को इस दौरान एक जीवनदान भी मिला. जब वो जोश हेजलवुड को फुल शॉट लगाने गए तो गेंद हवा में खड़ी हो गई. इस दौरान कैच को पकड़ने के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मिशेल मार्श दोनों भागे लेकिन गेंद मार्श के हाथ से छूट गई. इसके साथ ही विराट कोहली को एक जीवनदान भी मिल गया. इसके बाद विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने वनडे करियर का 67 वां अर्धशतक हैं.