विराट कोहली 49वां शतक बनाने से चूके, कोच राजकुमार शर्मा ने कहा-जल्द तोड़ेंगे सचिन का महारिकॉर्ड - राजकुमार शर्मा
आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से 49वां शतक लगाने की उम्मी थी लेकिन वो ऐसा करने से चूक गए. इससे पहले ईटीवी भारत ने उनके कोच राजकुमार शर्मा से इस बारे में खास बातचीत की....
मुंबई :टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर शतक लगाने चूक गए. वो अगर इस मैच में शतक लगा लेते तो वो इतिहास रच देते. विराट कोहली के 49वें शतक का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. वो न्यूजीलैंड़ के खिलाफ 95 रन बनाकर आउट हो गए थे. तब भी उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था. अब एक बार फिर वानखेड़े की पिच पर फैंस विराट से 49वां शतक लगाने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन विराट 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. विराट का शतक से चूक जाना फैंस के लिए काफी निराशानजन हैं.
वानखेड़े में शतक लगाने से चूके विराट कोहली इस मैच में विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाज करने के लिए आए. उन्होंने पहले 50 गेंदों में 8 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. वो 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए. विराट को दिलशान मदुशंका ने पथुम निसांका के हाथों कवर्स पर कैच आउट कराया.
इससे पहले ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रपाठी के साथ बात करते हुए विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने उनके 49वें शतक पर अहम बात बोली.
राजकुमार शर्मा से जब सवाल पूछा गया कि, आज विराट कोहली सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं, आप इसे कैसे देखते हैं विराट की अब तक की उपलब्धियों का आंकलन कैसा है आपकी नजरों में. तो इसका जवाब देते हुए उन्होंन कहा कि, इससे ज़्यादा प्राउड मोमेंट किसी भी गुरू के लिए और क्या हो सकता है कि उसका शिष्य एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने जा रहा है. वो जब भी भारत के लिए शतक बनाते हैं भारत को जीत नसीब होती है.
राजकुमार शार्म से जब अगला सवाल पूछा गया कि, आपको उम्मीद है कि वे इस विश्वकप में सचिन का रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, मैं प्रार्थना करूंगा कि ऐसा हो लेकिन इस तरह की भविष्यवाणी मैं नहीं करता. मैं बस प्रार्थना कर सकता हूं और उम्मीद कर सकता हूं कि ऐसा हो जाए.
सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके कोहली
अगर विराट कोहली ये शतक लगाते तो वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन जाते. विराट भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हो जाते. विराट कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में 49 शतक दर्ज हो जाते. विराट सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में लगाए गए 49 शतकों की बराबरी करने से भी चूक गए.