नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 108.60 की लाजवाब औसत और 88.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 2 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 543 रन बना चुके हैं. विराट इस विश्व कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 2 पर मौजूद हैं. उनका प्रदर्शन आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार रहा है.
विराट के नाम दर्ज हुआ बेहतरीन रिकॉर्ड
विराट कोहली को अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते विश्व कप 2023 के दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. भारतीय टीम की ओर से वो 2 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी है. अब तक इस विश्व कप में भारत का कोई दूसरा बल्लेबाज 2 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीत पाए हैं.