दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 : पर्सनल इमरजेंसी के चलते टीम इंडिया को छोड़कर मुंबई लौटे विराट कोहली - india vs netherlands warm up match

टीम इंडिया क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले मंगलवार को अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम में मौजूद है. लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर्सनल इमरजेंसी के कारण वापस मुंबई अपने घर लौट गए हैं.

virat kohli
विराट कोहली

By IANS

Published : Oct 2, 2023, 1:14 PM IST

तिरुवनंतपुरम :वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के लिए गुवाहाटी पहुंचे विराट कोहली को पर्सनल इमरजेंसी के कारण अचानक मुंबई लौटना पड़ा. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विराट जल्द टीम के साथ वापस जुड़ेंगे.

क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पुष्टि की कि विराट निजी कारणों से मुंबई गए हैं. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से आगे कहा गया कि विराट जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पहला अभ्यास मैच शनिवार को एक भी गेंद फेंके बिना बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ऐसी संभावना है कि भारत का दूसरा अभ्यास मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है.

तिरुवनंतपुरम में अब तक अभ्यास मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं. 29 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, जबकि 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड के बीच मुकाबला 23 ओवर का हो गया था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका.

दक्षिण अफ्रीका को अपना दूसरा अभ्यास मैच सोमवार को न्यूजीलैंड से खेलना है जबकि भारत मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ अपना मैच खेलेगा.

1983 और 2011 का चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. यह पहली बार है जब भारत पूरी तरह से पुरुष वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.

ये भी पढ़ें :-

Cricket World Cup 2023: जानिए विश्व के नंबर 1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज के संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details