पुणे : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजयी अभियान जारी है. भारत ने अपने सभी 3 मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराया है. भारत को अब अगला मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है. यह मैच गुरुवार को दोपहर 2 बजे से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. भारत अपने विजयी अभियान को जारी रखने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगा. हालांकि क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी, जिनका इस मैदान पर बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है.
पुणे में खूब गरजता है विराट का बल्ला
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पुणे के एमसीए स्टेडियम में आग उगलता है. इस मैदान पर उनके अब तक के आंकड़े बहुत शानदार हैं. विराट ने इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 64 के औसत और 91.99 के स्ट्राइक रेट से कुल 448 रन बनाए हैं. इन सभी 7 मैचों में उनका स्कोर 61(85), 122(105), 29(29), 107(119), 56(60), 66(79), 7(10) रहा है. विराट ने इस मैदान पर 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन है.