पुणे :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व कप 2023 का अपना पहला शतक जड़ दिया है. विराट का ये शतक बांग्लादेश के खिलाफ अपने चौथे मैच में आया है. ये उनके वनडे करियर का 48वां शतक है. इससे पहले विराट अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक लगाने से चूक गए थे लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ अपने उन्होंने 103 रनों की शानदार पारी खेली है. विराट ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम पर अपने नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी दर्ज किया है.
विराट कोहली ने पूरे किए 26 हजार रन
अब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने अपने इंटरनेशनल करियर में सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 26000 रन पूरे कर लिए हैं. वो अब सबसे तेज 26000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धन को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज का ताज अपने नाम किया है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले जयर्वधने के नाम 25957 रन दर्ज थे और वो लिस्ट में चौथे नंबर पर थे.
विराट ने 103 रनों की पारी खेल अपने 26000 हजार रन पूरे किए और जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने सबसे कम 576 पारियों में 26000 रन पूरे किए हैं. विराट को जयवर्धने को मात देने के लिए केवल 77 रनों की जरूरत थी. उन्होंने इस मैच में जैसे ही 77 रन पूरे किए वो श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज से आगे निकल गए.