दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: Virat Kohli ने सबसे तेज 26000 रन पूरे कर रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ 48वां शतक जड़ जयवर्धने को दी मात - Virat Kohli 48th ODI century

आईसीसी विश्व कप 2023 के 17वें मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सबसे तेजी के साथ ये बड़ा मुकाम अपने नाम किया है. अब विराट से आगे केवल तीन दिग्गज बल्लेबाज बचे हुए हैं.

Virat Kohli
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 10:59 PM IST

पुणे :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व कप 2023 का अपना पहला शतक जड़ दिया है. विराट का ये शतक बांग्लादेश के खिलाफ अपने चौथे मैच में आया है. ये उनके वनडे करियर का 48वां शतक है. इससे पहले विराट अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक लगाने से चूक गए थे लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ अपने उन्होंने 103 रनों की शानदार पारी खेली है. विराट ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम पर अपने नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी दर्ज किया है.

विराट कोहली ने पूरे किए 26 हजार रन
अब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने अपने इंटरनेशनल करियर में सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 26000 रन पूरे कर लिए हैं. वो अब सबसे तेज 26000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धन को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज का ताज अपने नाम किया है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले जयर्वधने के नाम 25957 रन दर्ज थे और वो लिस्ट में चौथे नंबर पर थे.

विराट ने 103 रनों की पारी खेल अपने 26000 हजार रन पूरे किए और जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने सबसे कम 576 पारियों में 26000 रन पूरे किए हैं. विराट को जयवर्धने को मात देने के लिए केवल 77 रनों की जरूरत थी. उन्होंने इस मैच में जैसे ही 77 रन पूरे किए वो श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज से आगे निकल गए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर - रन, 34357 (782 पारी)
  • कुमार संगाकारा - रन, 28016 (666 पारी)
  • रिकी पोंटिंग - रन, 27483 (668 पारी)
  • विराट कोहली - रन, 26026 (576 पारी)
  • महेला जयावर्धने - रन, 25957 (725 पारी)

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने जड़ा 48वां शतक
इस मैच में बांग्लादेश ने इंडिया को जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया 88 रनों पर 1 विकेट गंवा चुकी थी तब विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 97 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 106.19 का रहा. विराट ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को 41.3 ओवर में 261 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर 7 विकेट से जीत दिला दी. विराट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये 78वां शतक है. वो वनडे में 48, टी20 में 1 और टेस्ट में 29 शतक लगा चुके हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने अपने 26000 रन पूरे करने के लिए 577 पारियां ली है. तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 601 पारियों में 26000 रन बनाए थे. विराट सचिन को मात देकर दुनियां के सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने गए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :IND vs BAN: जडेजा ने पहले हवा में उड़ते हुए पकड़ा अद्भुत कैच और फिर फील्डिंग कोच से की मेडल की मांग, जाने क्या है पूरी बात
Last Updated : Oct 19, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details