नई दिल्ली: भारत और नीदरलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच 12 नवंबर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये भारतीय टीम का अंतिम लीग मैच होने वाला है और इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास मौका होगा कि वो नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अब तक वो आईसीसी विश्व कप 2023 में शनादार फॉर्म में नजर आए हैं. विराट कोहली इस विश्व कप के 8 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 543 रन बना चुके हैं.
चिन्नास्वामी में जमकर चलता है विराट का बल्ला, नीदरलैंड के खिलाफ शतक जड़ मचा सकते हैं पूरी दुनिया में हल्ला - विराट कोहली का चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रिकॉर्ड
विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वो आईसीसी विश्व कप 2023 में लगातार रन बना रहे है. अब उनके पास नीदरलैंड के खिलाफ एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. कोहली बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर नीदरलैंड पर हमला बोलने वाले हैं.
Published : Nov 8, 2023, 9:51 PM IST
|Updated : Nov 8, 2023, 10:29 PM IST
विराट सचिन को मात देकर बन सकते है दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 49 शतक लगा चुके हैं. अब अगर वो नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगा लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम है. ये दोनों भारत बल्लेबाज 49-49 वनडे शतक लगा चुके है. अब विराट कोहली के पास मौका होगा कि वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दुनिया के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन जाएं.
नाम | मैच | पारी | रन | शतक |
विराट कोहली | 289 | 277 | 13626 | 49 |
सचिन तेंदुलकर | 463 | 452 | 18426 | 49 |
विराट के पक्ष में हैं चिन्नास्वामी के आंकड़े
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम एक तरह से विराट कोहली का होम ग्राउंड है. वो भले ही दिल्ली में बचपन से खेलते हुए आए हों लेकिन उन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरु की ओर से चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. ऐसे में वो चिन्नास्वामी स्टेडियम में पर जमकर रन बनाते हैं.
- विराट ने आईपीएल के 82 मैचों की 79 पारियों में 4 शतक और 20 अर्धशतकों के साथ 2700 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 248 चौके और 108 छक्के निकले हैं.
- विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 6 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों की 6 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 25.33 की औसत 86.85 की स्ट्राइकर रेट के साथ 152 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा है.