दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ रचा इतिहास, सचिन और संगकारा को पीछे छोड़ हासिल किया बड़ा मुकाम - सचिन तेंदलुकर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी विश्व कप 2023 में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनाते हुए जा रहे हैं. उन्होंने आज श्रीलंका के खिलाफ 33वें मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके साथ ही उनके नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज हो चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 5:02 PM IST

मुंबई :आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच इंडिया और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए मुश्किल वक्त में बेहतरीन खेल दिया. भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा (4) के रूप में झटका लगा गया था. इसके बाद विराट ने क्रीज पर आकर गिल के साथ पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया.

विराट ने लगाया चौथा अर्धशतक
इस मैच में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट ने 50 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. इस पारी के दौरान विराट ने 8 चौके लगाए. ये विश्व कप 2023 में विराट कोहली का 4 चौथा अर्धशतक है. जबकि उनके वनडे करियर का ये 70वां शतक है.

विराट कोहली ने बनाए 1 हजार रन
विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने साल 2023 में वनडे क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर अपने 1 हजार रन पूरे किए हैं. वो अपने करियर में 8वीं बार किसी कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले दुनियां के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.

उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने 8 बार 1000 रन बनाए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर 7 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बना पाए थे. अब विराट सचिन को पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1 - विराट कोहली - 8

2 - सचिन तेंदुलकर - 7

3 - सौरव गांगुली - 6

4 - कुमार संगकारा - 6

5 - रिकी पोंटिंग - 6

किंग कोहली के बल्ले से इस साल 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. उन्होने 23 पारियों में अपने 1 हजार रन पूरे किए हैं. इन 1 हजार रनों को बनाने के लिए विराट कोहली ने 90 चौके और 21 छक्के भी लगाए हैं.

विराट ने संगकारा को छोड़ा पीछे
वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वालो बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट को नाम अब तक 37 परारियों में 13 अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है. संगकारा ने 35 पारियों में 12 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्टे में सचिन तेंदुलकर नंबर 1 पर बने हुए हैं. सचिन ने 44 पारियों में 21 अर्धशतक लगाए हैं.

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

1 - सचिन तेंदुलकर - 21

2 - विराट कोहली - 13

3 - कुमार संगकारा - 12

नॉनओपनर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली विश्व कप इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो नॉन ओपनर बल्लेबाज होते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगा चूके हैं. उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं. वो ऐसा करे वाले वनडे विश्व कप इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बाद कुमार संगकारा ने 12 अर्धशतक लगाए हैं.

1 - विराट कोहली - 13

2 - कुमार संगकारा - 12

3 - शाकिब अल हसन - 12

भारत-श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत की टीम ने 23 ओवर में 1 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Last Updated : Nov 2, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details