मुंबई :आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच इंडिया और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए मुश्किल वक्त में बेहतरीन खेल दिया. भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा (4) के रूप में झटका लगा गया था. इसके बाद विराट ने क्रीज पर आकर गिल के साथ पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया.
विराट ने लगाया चौथा अर्धशतक
इस मैच में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट ने 50 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. इस पारी के दौरान विराट ने 8 चौके लगाए. ये विश्व कप 2023 में विराट कोहली का 4 चौथा अर्धशतक है. जबकि उनके वनडे करियर का ये 70वां शतक है.
विराट कोहली ने बनाए 1 हजार रन
विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने साल 2023 में वनडे क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर अपने 1 हजार रन पूरे किए हैं. वो अपने करियर में 8वीं बार किसी कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले दुनियां के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.
उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने 8 बार 1000 रन बनाए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर 7 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बना पाए थे. अब विराट सचिन को पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
1 - विराट कोहली - 8
2 - सचिन तेंदुलकर - 7
3 - सौरव गांगुली - 6
4 - कुमार संगकारा - 6
5 - रिकी पोंटिंग - 6