नई दिल्ली:आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का सफर लगभग आधा खत्म हो चला है. अब तक भारतीय टीम ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया इकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी तक कोई भी टीम नहीं हरा पाई है. इस विश्व कप में भारत की टीम ने 5 मैच अब तक खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. अब भारत की टीम 5 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका में नंबर 1 पर बनी हुई है.
इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टॉप 3 टीमों की बात करें तो उसमें भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का नाम शुमार है. इन सभी टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और अपनी उपयोगिता समय-समय पर साबित करते रहे हैं. भारत इस विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में नंबर 1 है लेकिन वो विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमों में नंबर 1 नहीं है. साउथ अफ्रीका की टीम इस मामले में भारत से बाजी मारती हुई नजर आ रही है.
सबसे ज्यादा शतक लगाने में नंबर 1 है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए गए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन शतक लगा चुके हैं. इसमें से अगले क्विंटन डी कॉक ने 3 शतक लगाए हैं. उनके अलावा रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन ने 1-1 शतक अपने नाम किया है. विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम 5 मैचों के बाद कुल 6 शतक लगा चुकी है. जबकि 2019 विश्व कप में 9 मैचों में केवल इस टीम की ओर से 1 शतक लगाया गया था.
दूसरे नंबर पर मौजूद है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के बाद अब एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जिसने विश्व कप 2023 में 4 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल ने शतक बनाए हैं. डेविड वॉर्नर ने 2, मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 शतक लगाया है.